
Jalandhar (संजीव शैली): आम आदमी पार्टी (AAP) ने नगर निगम और नगर परिषद चुनावों के लिए जालंधर के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।बता दें कि इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। हालांकि बीजेपी ने सबसे पहले लिस्ट जारी की थी। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी लिस्ट जारी की है। जालंधर के वेस्ट हलके में 23, नॉर्थ हलके में 24, सेंट्रल हलके में 23 और जालंधर कैंट हलके में कुल 15 वार्ड हैं।
लिस्ट के मुताबिक AAP की ओर से जालंधर के 85 उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जो इस प्रकार हैः-
पूर्व मेयर ने कांग्रेस छोड़ जॉइन की थी AAP
बता दें कि सोमवार को जालंधर के पूर्व मेयर जगदीश राजा अपनी पत्नी के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। शहर में चर्चा थी कि राजा का मेयर पद का टिकट कट सकता है। क्योंकि जालंधर सेंट्रल से पूर्व विधायक राजिंदर बेरी राजा को मेयर पद का टिकट न दिए जाने के पक्ष में थे।
साथ ही कांग्रेस की पूर्व पार्षद अरुणा अरोड़ा बीते मंगलवार को अपने वर्करों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं। आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा और मंत्री मोहिंदर भगत ने अरुणा अरोड़ा को पार्टी में शामिल किया। उन्होंने फोटो जारी किया इसकी जानकारी साझा की थी। पार्टियां छोड़कर आए उक्त नेताओं को भी टिकट दिया गया है।