जालंधरपंजाबलुधियानाहोशियारपुर
नई सब्जी मंडी मकसूदां के आढ़ती समूह ने दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक श्री शीतल विज को विशेष सम्मान से नवाजा…

जालंधर : नई सब्जी मंडी मकसूदां आढ़ती समूह द्वारा विशेष समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि दैनिक सवेरा समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक श्री शीतल विज ने शिरकत की। आढ़ती समूह की तरफ से उनका स्वागत सन्नी बत्रा,नन्नी बत्रा,डिंपी सचदेवा,ओमप्रकाश भांवरी,जोहनी बत्रा,नीरज कुमार,मनीश भांबरी,अनिल कुमार,तरूण बठला,आदर्श नगर गीता मंदिर प्रधान समीर मरवाहा(गोल्डी),मोनू मेहत्ता,विशाल सूरी,विकास गलोत्रा ने किया व मंडी में पनप रही समस्याओ के समाधान हेतु दिए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए उन्हे विशेष सम्मान से नवाजते हुए भविष्य में भी सहयोग की अपील की।