कपूरथलाजालंधरशिक्षा

द नोबेल स्कूल में सेन हाउस बना ओवर आल चैंपियन…

Jalandhar : द नोबेल स्कूल ने अपने खेल आयोजन 2024 का भव्य आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. सी.एल. कोछड़ की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को और गौरवान्वित किया। अतिथि के रूप में इंजीनियर कुमार शिव कोछड़ और उनकी पत्नी श्रीमती आरती कोछड़ जी का स्वागत स्कूल समुदाय द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया गया। निदेशक श्रीमती सरोज शर्मा और प्रधानाचार्य श्रीमती रविंदर कौर ने विशेष अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

शारीरिक शिक्षा विभाग के डीपी मिस्टर नवदीप सिंह और दो खेल प्रभारी मिस्टर बलजिंदर कुमार और मिस्टर अनिल ने इस आयोजन में अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में श्रीमती अमनदीप, श्रीमती स्वीटी,‌श्रीमती सुमन, श्रीमती श्वेता ,मास्टर कार्तिकेय कोछड़ और अन्य सम्मानित स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति ने एकता और खेल भावना को बढ़ावा दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक गुब्बारे और मशाल जलाने की रस्म के साथ हुआ, जो छात्रों के जोश और ऊँचाई तक पहुँचने के सपनों का प्रतीक था। 

विद्यालय में खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके अतिरिक्त, बच्चों ने अपने-अपने हाउस को प्रतिनिधित्व करते हुए ड्रिल के माध्यम से अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चों में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया।

इसके बाद खेल प्रभारी श्री बलजिंदर कुमार और श्री अनिल जी को सम्मानित भी किया गया। और आसपास के गांव से आए सभी सरपंचों सुरेंद्र सिंह, करणवीर सिंह, जतिंदर सिंह ,बलवंत सिंह, कुलदीप कुमार और बलराज कुमार को भी सम्मानित किया गया। और मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेंद्र सैनी जी ने इस खेल प्रतियोगिता में अपने मुखारविंद से स्कूल के बच्चों को सही दिशा की ओर अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया और मुख्य अतिथि के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाई।

बेस्ट एथलीट की ट्रॉफी प्राइमरी विंग में मोहम्मद राजा और कृतिका सिंह मिडिल विंग में से बेस्ट एथलीट की ट्रॉफी अनन्या और रूद्रापुरी और सीनियर विंग में बेस्ट एथलीट की ट्रॉफी आदित्य और गगनदीप कौर को दी गई। इसके अलावा संपूर्ण हाउस में से विजय रही ‘सेन हाउस’ को ट्रॉफी के साथ सम्मानित भी किया गया।खेल दिवस के इन आयोजनों ने बच्चों में खेल भावना का संचार किया और उनमें टीमवर्क, अनुशासन एवं आत्मविश्वास को विकसित करने में सहायक रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page