
‘द नोबेल’ स्कूल में वार्षिक दिवस आभार का भव्य आयोजन विद्यालय के प्रांगण में बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.सी.एल.कोछड़, डायरेक्टर मैम श्रीमती सरोज शर्मा, प्रिंसिपल श्रीमती रविंद्र कौर द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल सॉन्ग से सब का दिल मोह लिया।

वार्षिक दिवस के प्रथम दिन नर्सरी से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियां द्वारा जैसे गिद्दा ,भंगड़ा और नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी व द्वितीय दिन छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसे भांगड़ा, गिद्दा, हरियाणवी गुजराती, नाटक मंचन द्वारा सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर मैम
ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय की कार्यशैली पर प्रकाश डाला।

विशेष रूप से संपूर्ण कार्यक्रम ‘आभार’ ने दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। इसके अलावा, विद्यालय के मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.सी.एल. कोछड़ जी ने अपने भाषण में छात्रों को शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी और विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की। और साथ ही उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें अपने जीवन में अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

दो दिवसीय वार्षिक समारोह न केवल छात्रों के लिए उत्साहवर्धक था, बल्कि सभी उपस्थित लोगों के लिए यादगार भी बन गया।