द नोबेल स्कूल में मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व…

जालंधरः द नोबेल स्कूल के प्रांगण में गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाशोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ जपुजी साहिब की पांच पौड़ियों के पाठ के साथ किया गया।
स्कूल के छात्रों ने शब्द गायन, कविता उच्चारण किया और गुरु पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी विद्यार्थियों को भाईचारे का संदेश दिया। स्कूल की शिक्षिका सुश्री मीना ने सभी विद्यार्थियों को गुरु नानक देव जी के जीवन परिचय और उदासियों के बारे में ज्ञान प्रदान किया।
इसके अतिरिक्त मैडम परमिंदर,मैडम रेखा द्वारा शब्द गायन भी किया गया। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर मैडम सरोज शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को गुरुओं के सिद्धांतों एवं शिक्षाओं पर चलने का संदेश दिया और “किरत करो , नाम जपो और वंड छको’ जैसी भावनाओं को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया व स्कूल के प्रिंसिपल रविंदर कौर ने सभी अध्यापिकों और बच्चों को गुरु पर्व की बधाई दी।कार्यक्रम के समापन पर बच्चों के उज्जवल भविष्य की अरदास की गई।