
Jalandhar- सी.बी.एस.ई.द्वारा सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के घोषित किए गए बारहवीं और दसवीं के परिणाम में द नोबेल स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यार्थी अपनी कड़ी मेहनत,लगन और संस्था के सहयोग से स्कूल का शानदार परिणाम लेकर आए ।
कक्षा 12वीं में सभी स्ट्रीम के 42 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जिनमें पांच विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। कक्षा 12वीं में से सिमरन ने 96.4%अंक( कॉमर्स) हर कमल कौर ने 94.8% अंक(कॉमर्स), मनवीर कौर ने 94.6% अंक(कॉमर्स) , कृति महाजन ने 93.2% अंक (नॉन मेडिकल) और जैस्मीन कौर ने 92.2% अंक (कॉमर्स)हासिल कर अपना, अभिभावकों और संस्था का नाम रोशन किया। कक्षा दसवीं के सभी विद्यार्थियों का नतीजा शत प्रतिशत रहा।स्कूल की मैनेजमेंट, अध्यापक गण एवं अभिभावक सभी बहुत खुश थे और सभी ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। स्कूल के चेयरमैन प्रो.सी. एल कोछड़ जी ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि भविष्य में भी अपनी कड़ी मेहनत और लगन से आगे बढ़े और अपने माता-पिता ,अपना और स्कूल का नाम रोशन करें ।स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर कुमार शिव कोछड़ जी ने भी बच्चों का मुंह मीठा करवाया और उन्हें भविष्य में अच्छे मुकाम पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया।स्कूल के प्रिंसिपल संगीत कुमार जी ने भी बच्चों को बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि अगर हमारा पूरा ध्यान हमारे लक्ष्य पर है तो कोई भी रुकावट हमें अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए रोक नहीं सकती। नोबेल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से वह सब हासिल किया जिसके वह हकदार थे।