द नोबल स्कूल परिसर में आयोजित ‘तारे ज़मीन पर’ नामक ‘बेबी शो’ में नौनिहालों ने दिखाया जलवा
The Nobel School...

जालंधर (संजीव शैली): द नोबल स्कूल परिसर में आयोजित ‘तारे ज़मीन पर’ नामक‘बेबी शो’ में नौनिहालों ने जलवा दिखाया। जिसमें मनोरंजनात्मक और साक्षरता के साथ-साथ मनोबल को बढ़ावा देने के लिए अद्वितीय प्रयास किया गया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन छात्रों की रुचि को बढ़ाने, उनके सामाजिक संवाद कौशल को सुधारने और उन्हें विभिन्न नैतिक मूल्यों की प्राप्ति कराने के उद्देश्य से किया गया । इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के बच्चों ने हिस्सा लिया । इसमें विभिन्न गतिविधियां करवाई गई, जिसमें नोबेल प्रिंस का टाइटल मोक्ष को, नोबेल प्रिंसेस का टाइटल माही कौर को, अट्रैक्टिव स्माइल का टाइटल नायरा पाल को, बेस्ट अटायर का टाइटल परिनिधि चोपड़ा को, कॉन्फिडेंस वॉक का टाइटल कीर्ति कुमारी को, बेस्ट मदर चाइल्ड पेयर का टाइटल मनवीर सिंह को मिला । इसके साथ-साथ बच्चों और अभिभावकों के मनोरंजन का ख्याल रखते हुए बहुत सी खेल गतिविधियों जैसे बेंगल,बेलून और बाल से संबंधित खेल भी खिलाए गए। इस कार्यक्रम में विजयी रहे विद्यार्थियों को 2100 के नकद पुरस्कार के साथ-साथ ट्रॉफी भी दी गई और अन्य सहभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन प्रो.सी.एल.कोछ़ड, स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर कुमार शिव कोछड़, स्कूल के प्रिंसिपल संगीत कुमार, शिक्षकों सहित पधारे हुए अतिथियों ने इस आयोजन का आनंद उठाया।प्रतियोगिता के अंत में चेयरमैंन सर ने विजेता रहे विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाते हुए उन्होंने छात्रों और उनके साथ आए हुए अभिभावकों को बधाई दी और इस प्रकार की होने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के होनहार शिक्षक रविन्द्र कौर, स्वीटी भंडारी,सुमन, श्वेता,नीता, अनीता मौजूद थे।