
निर्जला एकादशी पर्व पर जब पंजाब में प्रत्येक क्षेत्र में ठंडे-मीठे जल की छबील वितरित कर आम लोगों को गर्मी से राहत देने हेतु आयोजन किए जाते है वही परदेस में एक दशक से बैठे पंजाबी हरीश मैहता (हैप्पी) ने अपने सहयोगियों संग मिलकर ठंडे मीठे दूध की छबील लगाई व बताया कि वह साधु राम सरोआ,त्रिलोचन सिंह सरोआ,योगेश चौधरी, अजय चौधरी,संतोष पासमान,राम कुमार,जितेंद्र कुमार सभी साथियो के सहयोग से दोहा कतर में एकादशी पर लगातार दस वर्षो से छबील व फ्रूट के लंगर लगाते है।
दोहाकतर मे एकादशी पर आयोजित ठंडे मीठे दूध की छबील वितरित करते हरीश मैहता (हैप्पी),साधु राम सरोआ,त्रिलोचन सिंह सरोआ,योगेश चौधरी, अजय चौधरी,संतोष पासमान,राम कुमार,जितेंद्र कुमार व अन्य।
पंजाब/जालंधर में…
श्री छिन्न मस्तिका धाम मंदिर पटेल नगर मकसूदां जालंधर में एकादशी पर ठंडे-मीठे जल की छबील वितरित करते प्रधान सुंदर शर्मा,मनू बाला,राधा रानी,ऊषा,शशि,नेहा,गीता,राजविंदर,रक्षा देवी,जन्नत,किशोरी,आशा पाहवा,सुनीता,संजू,सुशांत,अमन,विजय,शिव,भवानी प्रसाद शर्मा व अन्य।