जालंधर
Accident in Jalandhar : जालंधर में डीएवी कालेज के पास ट्रक की चपेट में आकर एक्टिवा सवार युवती की दर्दनाक मौत
जालंधर में थाना डिवीजन एक इलाके के डीएवी कॉलेज के पास स्कूटी सवार युवती को ट्रक ने कुचला। युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- जालंधर। जालंधर में थाना डिवीजन एक इलाके के डीएवी कॉलेज के पास स्कूटी सवार युवती को ट्रक ने कुचला। युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती लिद्दड़ा की रहने वाली थी। मृतका तेजिंदर कौर का शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर पृथ्वी पाल सिंह निवासी संगत सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि युवती कुछ समय पहले ही इंग्लैंड से जालंधर वापस आई थी। जालंधर में ही किसी इंस्टीट्यूट में ब्यूटिशियन का कोर्स करती थी। युवती का पति भी इंग्लैंड में ही रहता है। जानकारी के अनुसार लिद्दड़ा निवासी तेजिंदर कौर सुबह घर से कोर्स करने के लिए इंस्टीट्यूट जा रही थी। डीएवी कालेज में नाले के पास ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक की चपेट में आने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलने के बावजूद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। परिजनों ने निजी वाहन से युवती का शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। थाना डिवीजन एक की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



