
तरनतारन में 2 दिन से लापता 3 साल के गुरसेवक सिंह का शव गांव भट्ठल भाई के सुए (नाले) में मिला है।
मंगलवार सुबह गांव वालों ने नाले की झाड़ियों में फंसे शव को देख इसकी सूचना पुलिस को दी। बच्चे के पिता पर ही डूबोकर मारने के आरोप लगे हैं। बताया गया है कि पुलिस ने मृतक गुरसेवक के पिता को हिरासत में ले रखा है। हालांकि अभी पुलिस पिता के बारे में अधिक जानकारी सांझा नहीं कर रही।
पुलिस का कहना है कि जब तक पर्याप्त सबूत नहीं मिल जाते, वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। अब शव मिल जाने के बाद जल्द ही सीनियर अधिकारी इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर सकते हैं।
पुलिस जांच में एक CCTV सामने आया। जिसमें पिता ही अपने बेटे गुरसेवक को बाइक पर ले जाते हुए दिखा।
बार-बार बदला घटना स्थल
पिता ने पुलिस को पहले घटनास्थल राहल-चाहल गांव के पास बताया था, लेकिन बाद में जब जांच शुरू कर दी तो आरोपी ने घटनास्थल ही बदल दिया। इसके बाद उसने घटनास्थल गांव ढोटियां बताया। बार-बार घटना स्थल बदलने और दिए जा रहे बयानों पर पुलिस को शक हुआ। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।