अमृतसरकपूरथलाचंडीगढ़जालंधरपंजाबफिरोजपुरराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहोशियारपुर

ठेकेदारी प्रथा के विरोध में फड़ी ऐसोसिएशन नई सब्जी मंडी मकसूदां द्वारा 18 मार्च से रिटेल कारोबार होगा बंद : प्रधान रविशंकर गुप्ता

जालंधर :मकसूदां नई सब्जी मंडी में स्थित रिटेल मार्किट में फड़ी लगाने बाले कारोबारियों ने पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा जारी नीतियों के विरूद्ध संघर्ष का बिगुल बजाते हुए मकसूदां मंडी में चक्कर लगा कर सरकारी नितियों के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए सोमवार 18 मार्च से मंडी में रिटेल कारोबार बंद करने की घोषणा की। फड़ी ऐसोसिएशन प्रधान रविशंकर गुप्ता ने बताया कि पंजाब की मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार ने सब्जी की फड़ी लगाकर परिवार का पेट पालने गरीब रिटेलरों पर तानाशाही करते हुए मकसूदां मंडी में फड़ी लगाने बाले करीब 750 गरीबों से 100 रूपये प्रतिदिन यूजर्स चार्ज वसूल करने के बावजूद अब अधिक राजस्व हेतु वसूली का कार्य टैंडर प्रक्रिया के माध्यम से निजी ठेकेदार को सौंप दिया है।ठेकेदारी प्रथा 1 अप्रैल से लागु होने से मंडी में ठेकेदार की मनमानी बढ़ेगी व वह अपनी मनमर्जी से वसूली करेगा। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी के स्टेट महासचिव व पंजाब मंडी बोर्ड चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट,सहित सांसद सुशील रिंकू,आप नेता दिनेश ढल्ल ने सभी रिटेलरों को विश्वास दिलाया था कि फड़ी बालो से वसूली हेतु टैंडर रद्द करबाने पर विचारविमर्श करेगे व फड़ी ऐसोसिएशन की अपील अनुसार यूजर्स चार्ज वसूली ठेकेदार की जगह मार्किट कमेटी कर्मचारी से ही करबाएंगे। लेकिन पंजाब मंडी बोर्ड ने 6 करोड़ 87 लाख में पार्किंग व्यवस्था के साथ ही फड़ियो से वसूली का ठेका भी दे दिया।ठेके की चर्चा होने के बाद सभी रिटेलरों ने संघर्ष हेतु एकजुट होने की घोषणा की है। इस दौरान फड़ी ऐसोसिएशन नई सब्जी मंडी मकसूदां के प्रधान रवि शंकर गुप्ता के साथ अजय मेहता,संजीव चोधरी,राज चोधरी,रंजीत कंवर,भीम कंवर,दिनेश कंवर,पप्पू,मिथुन चौधरी,चंदन,रघुबीर कुमार,प्रमोद,कन्हैया,सुशील,मनू,राजदीप चौधरी,अनिल,दविंदर यादव,सीता राम,सुरिदर चौधरी,विपन,शाम,दुर्गा भंडारी,विजय मेहता,पवन मेहता,बाॅबी,विनोद,नगेंदर,उमेश,राजनारायण,श्रीराम,अर्जून,उमेश,शाम,अवधेश,धीरज,सुमन कुमार,अरूणकुमार,वीरू,आकाश,संतोष,संजय कुमार,विरेंद्र कुमार,चंदन,सुमन देवी,अंजू,कंचन,दीपेश
सहित सभी फड़ी बालों ने कहा कि वह ठेका कामयाब नही होने देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page