
जालंधर :ऑल इंडिया एंटी करप्शन बोर्ड द्वारा 77 वां स्वतंत्रता दिवस अपाहिज आश्रम में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर तिरंगा फहरानें की रस्म स्टेट अवार्डी व अपाहिज आश्रम तथा बोर्ड के चेयरमैन श्री तरसेम कपूर ने की व समारोह की अध्यक्षता प्रधान हरविंदर सिंह फूल ने की। चेयरमैन तरसेम कपूर ने इस अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि जो कौम अपने देश पर मर मिटने वाले शहीदों को भूला देती है उसका कोई वजूद नहीं रहता और ना ही वह कभी तरक्की कर सकती है।इस दौरान श्रीमती सुनीता कपूर (सह-अध्यक्ष),सर्वश्री आर. के. भंडारी,बृज मित्तल,सुभाष अग्रवाल,मनोहर लाल शर्मा,बलदेव कत्याल,संजय सभरवाल,उमेश ढींगरा (एडवोकेट),डॉ. जगदीप सिंह,सुमित पुरी,निधि पुरी,प्राण नाथ भल्ला,ललित भल्ला, शैलजा भल्ला,भावना सभ्रवाल,सुमन खन्ना,यश महाजन,एस. एन.बत्रा,सुबोध गुप्ता, हर्ष कुमार,संजीव कुमार,राजिंदर शारदा,राज कुमार, रितेश सोंधी,वरुण जैरथ,डा.वरुण,संदीप शर्मा,दीपक मोदी,सिमरनजीत सिंह, महिला प्रधान नीलम गोगी भी ने सभी को मीठाईयां भेंट कर खुशी मनाई।