
पंजाब की जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर AAP की जीत हो चुकी है। AAP कैंडिडेट मोहिंदर भगत ने 37,325 वोटों से जीत हासिल की हैं। दूसरे नंबर पर भाजपा और तीसरे पर कांग्रेस रही।
Ward 69 आम आदमी पार्टी के इंचार्ज बब्बू सिडाना ने जालंधर उपचुनाव में जीत का जश्न मनाते हुए सभी जालंधर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि CM मान के रचे “चक्रव्यूह” को भाजपा नहीं तोड़ पाई व जालंधर वेस्ट हलके के लोगों ने बता दिया है कि वे किसी व्यक्ति को नहीं, बल्कि पार्टी को वोट देते हैं।क्योंकि जब शीतल अंगुराल जीते थे, तो शीतल आम आदमी पार्टी के साथ थे और आज मोहिंदर भगत जीते हैं, तो वे आप के साथ हैं।
लोगों ने सीएम मान और पार्टी के काम से प्रभावित होकर पूर्ण बहुमत से आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत को जिताया है।जालंधर के लोगों ने बता दिया कि वह आम आदमी पार्टी के साथ हैं। आप नेता बब्बू सिडाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी को पूरे देश में पसंद किया जा रहा है, जालंधर की जीत इसका पुख्ता सबूत है।पिछले सात साल में विपक्ष के नेताओं के पास ये सीट थी, मगर उन्होंने उक्त हलके को बर्बाद किया है। इसलिए जनता ने हमें उक्त सीट से नवाजा है जिससे लोगों के काम हो सकें।