
शीतल सिंहा जो करणा हूणी कर 5 जुलाई दी वेट न कर,जो पत्ते खोलने खोल दे तू फिर बी वेस्ट विच जमानत नही बचा सकेगां उपरोक्त शब्द सीएम सरदार भगवंत सिंह मान ने भाजपा के उम्मीदवार शीतल अंगुराल को चैलेंज करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा फेसबुकां ते लाईव होके कुज नही हूंदा पब्लिक सब जानदी आ कि असलियत कि आ,वेट कर 10 जुलाई ने वोटर आप्पे जबाब दे देणगे…
पंजाब के जालंधर में उपचुनाव को लेकर राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान ने आज पश्चिम हलके में भव्य रोड शो निकाला। इस दौरान उन्होंने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा। पश्चिम हलके के नकोदर चौक मेन रोड पर स्थित अवतार नगर वार्ड नंबर 33 में ये रोड शो निकाला गया। ये रोड शो निर्धारित समय से करीब 1.30 घंटे की देरी से शुरू हुआ।सीएम मान की उक्त सभा को देखते हुए पुलिस ने आसपास के इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी थी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को शीतल अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन 29 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया था। 30 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा था।
सीएम बोले- विपक्ष के सपने में भी मुझे देखते हैं
सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा- आप भगत को विधानसभा की सीढ़ियां चढ़ा दो, आगे मंत्री वाली सीढ़ियां चढ़ाने का काम मेरा होगा। सीएम मान ने कहा- बाकी पार्टियों के उम्मीदवार तरस रहे हैं कि उन्हें कोई हार पहना दे। उन्होंने कहा- दो नेताओं पर पार्टी ने वेस्ट हलके में गलत भरोसा कर लिया। मगर एक को लोगों ने कुछ दिन पहले फ्री कर दिया और दूसरे को 14 जुलाई को लोगों ने कर देंगे। सीएम मान ने कहा- विपक्ष के नेता बाहर का तापमान देख कर घर से निकलते हैं।सीएम मान ने कहा- मैं कॉमेडी करता था, एक एक शो के 70-70 लाख रुपए लेता था। अगर पैसे कमाने होते तो कभी राजनीति में नहीं आता। मगर मैं लोगों की सेवा करना आया हूं। मुझ पर एक रुपए के भ्रष्टाचार का इल्जाम नहीं है। विपक्ष के नेताओं के सपने में भी आज भगवंत सिंह मान आ रहे हैं।
सीएम मान ने कहा- अगर बीजेपी और कांग्रेस ने लोगों को इकट्ठा करना हो तो 2 लाख की तो सिर्फ जलेबियां खिलानी पड़ती हैं। सीएम मान ने कहा- प्रताप सिंह बाजवा ने ही राज्य में इतने टोल प्लाजा बनवाए थे। मगर हमने लोगों का रोजाना 60 लाख बचाया है, सिर्फ टोल प्लाजा बंद करके। सीएम मान ने कहा- अगर विपक्ष जीत भी जाता है तो काम फिर भी मुझे ही करना होगा।