
जालंधर में वार्ड 24 से आम आदमी उम्मीदवार अमित ढल्ल के खिलाफ अदालत में चुनाव ना लड़ने की याचिका पर हाईकोर्ट का आदेश सामने आया है, आप नेता अमित ढल्ल पर सतीश धीर ने आरोप लगाकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी कि उन्होंने अपनी सजा को चुनावों की प्रक्रिया में छिपाया है जिसके बाद अदालत ने वो याचिका ख़ारिज कर उन्हें चुनाव लड़ने के आदेश दिए है। अब अमित ढल्ल वार्ड 24 से चुनाव लड़ेंगे जो उनके सिर पर हाईकोर्ट के आदेश की तलवार लटकी थी उससे वो मुक्त हो गए हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी मे अमित ढल्ल वार्ड नंबर 24 से उम्मीदवार है।