जालंधर में होशियारपुर रोड पर जंडू सिंघा में थार ने 12 साल के बच्चे को कुचला:100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया, मौत; सड़क क्रॉस करते समय हादसा

जालंधर में होशियारपुर रोड पर जंडू सिंघा में एक थार गाड़ी ने 12 साल के बच्चे को कुचल दिया। ड्राइवर बच्चे को घसीटता हुआ करीब 100 मीटर तक ले गया। थार का बंपर टूटने के बाद बच्चा सड़क पर गिरा। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी को रोके बिना ही फरार हो गया।मृतक बच्चे की पहचान गांव हजारा निवासी बादल पुत्र दिशु के रूप में हुई है। बादल अपने दोस्तों के साथ मोटर पर नहाने के लिए गया हुआ था। वहां से जब लौट रहा था तो सड़क क्रॉस करते वक्त हादसे का शिकार हो गया।
हादसा स्थल के पास ही हेयर ड्रेसर का काम करने वाले प्रिंस ने बताया कि बादल के 2 दोस्त सड़क क्रॉस कर गए, जबकि बादल डिवाइडर के कोने पर खड़ा था। वहीं से थार उसे घसीटती हुई ले गई।
राहगीर महिला ने अपने दुपट्टे से ढका शव
हादसे के बाद 12 साल के बादल की पूरी खोपड़ी निकल गई। होशियारपुर हाईवे पर रवि बैंक्वेट हाल के पास वह लहूलुहान सड़क पर पड़ा था। तभी वहां से गुजर रही एक राहगीर महिला ने अपने दुपट्टे से बादल के शव को ढका और कुछ लोगों की मदद से शव को सड़क से साइड करवाया। इसके बाद लोगो ने पुलिस के साथ-साथ मृतक बच्चे से परिजनों को फोन पर हादसे के बारे में सूचना दी।