
जालंधर शहर के पॉश इलाके जवाहर नगर कोठी नंबर 40 में गोली चलने का मामला सामने आया है। खून से लथपथ व्यक्ति को तुरंत लोगों ने एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया है। घायल व्यक्ति की मनीयारी की दुकान है। दुकान का नाम चीप कार्नर है। घायल कारोबारी के सिर में गोली लगी है। घायल का नाम मानव खुराना (44) है।
रैनक बाजार में है कारोबारी की दुकान
मानव की रैनक बाजार में दुकान है। घटना स्थल पर पहुंच तुरंत इलाका पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मानव की हालत स्थिर होने के बाद पुलिस उसके बयान दर्ज करेगी। मानव के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।
सूत्रों के मुताबिक मानव का अपने पिता से काफी विवाद रहता था और आज सुबह भी उनकी अपने पिता से किसी बात को लेकर काफी बहसबाजी हुई थी। उसके बाद ही मानव ने यह कदम उठाया। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है ताकि गोली चलने का असल कारण पता चल सके।
पत्नी ने कहा, पति डेढ़ महीने से परेशान थे, क्योंकि उधार लिए पैसे लौटाने के बाद भी करते थे तंग…
न्यू जवाहर नगर में रहते रैनक बाजार स्थित चिप कॉर्नर (मनियारी शॉप) के मालिक मानव खुराना ने 4 दिन तक जिंदगी मौत से संघर्ष करते हुए मंगलवार सुबह करीब 10 बजे दम तोड़ दिया। मानव को सिर में गोली लगने के कारण शनिवार को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
मानव की पत्नी श्वेता की शिकायत पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। केस में रिकी चड्ढा, गौरव विज, साहिब, कर्ण, हैप्पी, सरबजीत सिंह चिंटू और राकेश कन्हैया को आरोपी बनाया गया है। हालांकि फैमिली ने यह नहीं बताया कि कौन-से पैसे के लेन-देन को लेकर मानव ने यह कदम उठाया था।केस में आरोपी बनाए गए 7 लोगों के तार सट्टा माफिया से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस मानव की दो महीने की कॉल डिटेल निकलवा रही है, ताकि आरोपी ट्रेस कर पकड़े जा सकें। पोस्टमार्टम के बाद शव को फैमिली को सौंप दिया। इसके बाद संस्कार कर दिया गया। थाना-6 के एसएचओ साहिल चौधरी ने कहा कि पत्नी ने केवल 7 आरोपियों के नाम दिए हैं। पुलिस जल्द आरोपियों को ट्रेस करके पकड़ लेगी।
पुलिस को दिए बयान में 40 साल की श्वेता वासी न्यू जवाहर नगर ने कहा कि वे हाउस वाइफ हैं। उनका 11 साल का बेटा तो 15 साल की बेटी है। पति रैनक बाजार स्थित चिप कॉर्नर (मनियारी शॉप) चलाते हैं। वे सुबह 9:30 बजे शॉप पर जाते थे और रात 8:30 बजे घर लौट आते थे।3 अगस्त की सुबह करीब साढ़े आठ बजे पति वाशरूम में गए थे। इस दौरान बाथरूम से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वे दौड़ कर गईं तो देखा कि पति वहां गिरे पड़े थे और पास ही उनका रिवॉल्वर था। सास कविता और ससुर सुदर्शन खुराना की मदद से पति को प्राइवेट अस्पताल में लेकर गईं।
गोली पति के लाइसेंसी रिवॉल्वर से चली थी और सिर में लगी थी। ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई थी। मंगलवार सुबह पति की मौत हो गई। पत्नी ने पुलिस को बताया कि करीब डेढ़ महीने से पति परेशान थे, क्योंकि लोगों से लिए गए पैसे लौटा देने के बावजूद उक्त लोग मेरे घरवाले को परेशान करने से हट नहीं रहे थे। इस लिए पति ने ऐसा कदम उठा लिया है। पुलिस ने मानव की पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज किया है।