Himachal Pardeshअमृतसरकपूरथलाचंडीगढ़जालंधरनई दिल्लीपंजाबफिरोजपुरराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

जालंधर में मुख्यमंत्री मान का जनता दरबार:विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित सुनी समस्याएं; CM बोले-लोगों से मिलकर अच्छा लगा, कई सुझाव भी मिले

जालंधर वेस्ट हलके में विधानसभा उप चुनाव के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा किए गए वादे के अनुसार आज और कल वह जालंधर में हैं।

आज यानी बुधवार को सीएम भगवंत सिंह मान ने जनता दरबार लगाकर अलग अलग जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनी। सीएम मान के साथ राज्य भर से कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।इस दौरान उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनी और उन्हें जल्द हल करने के आदेश दिए। सीएम मान ने एक-एक फरियादी को अकेले अपने पास बुलाकर शिकायत सुनी। टेंट से एक एक व्यक्ति को सीएम से मिलने के लिए भेजा जा रहा था। जालंधर से पुलिस कमिश्नर और जालंधर के डीसी सहित कई अधिकारी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।

सीएम बोले- सभी लोगों से मैं खुद व्यक्तिगत तौर पर मिल रहा हूं

सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा- जालंधर में चुनाव के दौरान हमने ऐलान किया था कि उक्त जगह पर मैं हफ्ते में दो दिन जालंधर में रहूंगा। जालंधर में जीत के बाद आज हमारा पहला दिन है, हमने लोगों से मुलाकात की है। लोग हमारे पास उम्मीदें लेकर आए थे। हर व्यक्ति की शिकायत सुनी जा रही है। सभी अधिकारियों को मैं साथ लेकर यहां आया हूं।सीएम मान ने कहा- मुझे बहुत अच्छा लगा कि लोग हमारे पास आ रहे हैं। कई जिलों से लोग हमारे पास आज आए हैं। कोई भी व्यक्ति कभी भी आकर जालंधर में शिकायत दर्ज करवा सकता है। वह अपने आप अपनी सही जगह पर पहुंच जाएगा। सीएम मान बोले- इसे लेकर कोई डायरेक्ट मुझसे मिलेंगे। हर डिपार्टमेंट की शिकायत आ रही है, ऐसे में लोगों ने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। इसलिए लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह है।आगे सीएम मान ने कहा- दोआबा में ज्यादातर एनआरआई लोग हैं। कई लोग हमारे पास ऐसे हैं, जोकि आम आदमी क्लीनिक के लिए जगह तक देने को तैयार हैं। कई लोगों ने हमें सुझाव दिया है। मैं बहुत खुश हूं कि लोग ऐसे कामों के लिए आगे आ रहे हैं।

जालंधर में मैं इसलिए ऐसा करने का फैसला लिया है। चुनाव जीतने के बाद मैंने लोगों का ये वादा पूरा किया है। कई शिकायतें लेकर आए रहे हैं कि उनकी दस दस साल से सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में हमने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। लोग यहां से खुश होकर वापस लौट रहे हैं।

इससे पहले उन्होंने एक स्थानीय होटल में पार्टी नेताओं, विधायकों और मंत्रियों के साथ मीटिंग की और जालंधर उप चुनाव में मिली जीत का धन्यवाद किया। जालंधर कैंट के दीप नगर में स्थित सीएम आवास पर लोग इकट्ठा हुए हैं, चुनिंदा लोगों को कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल पूरे होने के बाद अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है।

पुलिस और सीएम सुरक्षा के करीब 500 से ज्यादा मुलाजिम घर के आसपास तैनात किए गए हैं।

जनता दरबार से पहले वरिष्ठ नेताओं से मिले सीएम मान

जालंधर में अपने घर पर जनता दरबार से पहले सीएम भगवंत सिंह मान ने जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर स्थित एक फाइव स्टार होटल में मंत्री, विधायकों और वॉलंटियरों के साथ मीटिंग की। सीएम मान ने इस पर कहा- मैंने उनसे अपने दिल की बात साझा की। विधानसभा हलका जालंधर वेस्ट की रिकॉर्ड तोड़ जीत में आप सभी का सबसे बड़ा योगदान रहा है।

आप सभी का घर-घर जाकर लोगों को सरकार की जन हितैषी नीतियों से अवगत कराया। आने वाले दिनों में आप सभी को सरकार और संगठन दोनों में बड़ी जिम्मेदारियां दी जाएंगी। इसके लिए शुभकामनाएं।

सीएम मान की टीम द्वारा इसकी जानकारी सांझा की गई है। बता दें कि सीएम मान ने जालंधर वेस्ट उप चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि वह हर हफ्ते दो दिन जालंधर में बैठेंगे। ऐसे में वह माझा और दोआबा के नेताओं के साथ मीटिंग कर सकेंगे। इसके लिए सीएम मान ने जालंधर में किराये पर घर भी लिया है।

जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में AAP ने दर्ज की जीत

आपको बता दें कि जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव हुए। जिसमें आम आदमी पार्टी ने भाजपा छोड़कर आए पूर्व मंत्री के बेटे मोहिंदर भगत को अपना उम्मीदवार बनाया था। जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने भारी अंतर से जीत दर्ज की।

मोहिंदर भगत ने आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शीतल अंगुराल को करीब साढ़े 37 हजार वोटों से हराया। ऐसे में यह पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page