अमृतसरचंडीगढ़जम्मूजालंधरनई दिल्लीपंजाबफिरोजपुरराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

SHO नवदीप की पत्नी का पलटवार:बोलीं- नशा तस्करी में छूटे मजीठिया ढिल्लों ब्रदर्स की मौत पर सहानुभूति लेकर CM नहीं बन सकते

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता जालंधर के ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड मामले में SHO नवदीप सिंह के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए हैं। अब मजीठिया के खिलाफ SHO नवदीप की पत्नी सुखविंदर कौर ने भी मोर्चा खोल दिया है। सुखविंदर कौर ने बिक्रम मजीठिया द्वारा एक कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाए गए आरोपों के जवाब दिए हैं।सुखविंदर कौर ने कहा कि बिक्रम मजीठिया जो कि हाल ही में नशा तस्करी के मामले में जेल से छूटे हैं वह ढिल्लों ब्रदर्स की मौत पर राजनीतिक करके सिम्पथी हासिल नहीं कर पाएंगे और न ही सब जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं उसे ही साकार कर पाएंगे। उन्होंने मजीठिया पर आरोप लगाया कि उनकी कोठी पर सवाल खड़े करने वाले पहले अपने 9 रत्नों के बारे में बताएं जो लमरेटा स्कूटर पर घूमते थे, आज करोड़पति हैं।

मजीठिया के साथ लगे गनमैन भी ट्रकों के मालिक
सुखविंदर कौर ने कहा कि सूर्या ऐनक्लेव में जहां पर उनका घर है उसके आसपास कई इंस्पेक्टरों, ,सब-इंस्पेक्टरों के घर हैं। मजीठिया की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों के भी घर हैं जिन्होंने 10-12 साल की सर्विस में ही उनकी कोठी से भी बड़ी कोठियां यहां पर बना रखी हैं। आरोप लगाया कि मजीठिया की सुरक्षा में तैनात सिपाही भी ट्रकों के मालिक हैं।

उन्होंने मजीठिया से पूछा के उनके आगे-पीछे विचरने वालों के पास इतना पैसा कहां से आया। क्या पुलिस विभाग में 21-22 साल नौकरी करने वाला इंस्पेक्टर नवदीप एक घर भी नहीं बना सकता। उन्होंने कहा कि मजीठिया ने उनके घर की लोकेशन, फोटो, पता सब सार्वजनिक किया है। घर में बुजुर्ग बच्चे सब रहते हैं यदि उन्हें कुछ हुआ तो इसे लिए वह जिम्मेदार होंगे।

मजीठिया को याद करवाया अमृतसर गोलीकांड और बरगाड़ी गोलीकांड

SHO नवदीप की पत्नी सुखविंदर कौर ने बिक्रम मजीठिया से कहा कि उन्हें शायद भूल गया होगा कि उनके एक खासमखास ने अमृतसर में थानेदार को सीधे गोली मार दी थी। लेकिन उस मामले को दबाने के लिए थानेदार की लड़की के पांव पकड़े और उसे सरकारी नौकरी दिला कर अपना पीछा छुड़ाया था। उन्होंने कहा कि बरगाड़ी गोलीकांड भी शायद मजीठिया को भूल गया है जिसमें निर्दोषों के खून से उनके हाथ सने हैं।

मजीठिया ने बर्बाद किए हैं कई घर

सखविंदर कौर ने अकाली नेता बिक्रम मजीठिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब में नशा बेच बेच कर कई घर बर्बाद किए हैं। उन्होंने कहा कि आज प्लस-टू के बाद मां-बाप को चिंता होती है कि उसे विदेश भेज दें। ताकि वह मजीठिया के फैलाए जहर से बच जाए। उन्होंने कहा कि मजीठिया साहब आप उन माताओं से जाकर पूछो जिनके बच्चों की लाशें पेटियों में बंद होकर आती हैं।

उन्होंने कहा कि जिन घरों को आपने नशे के बर्बाद किया है उन घरों की माताओं का बद-दुआएं आपको चैन से बैठने नहीं देंगी, न ही आपको आराम से सोने देंगी।

मानवजीत और जश्नबीर जेल से छूटे थे

सुखविंदर कौर ने आरोप लगाया कि जिन मानवजीत और जश्नबीर को बहुत अच्छे बच्चों की तरह से प्रेजेंट किया जा रहा है वह उन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था और दोनों भाई जेल से समझौते के बाद छूटे थे। सुखविंदर कौर ने कहा कि हिमालय मोटर्स की कॉलोनी में दोनों भाई लड़कियों को परेशान करते थे। इसी दौरान उनका हिमालय मोटर्स के मालिक से झगड़ा हुआ था।दोनों भाइयों और उनके दादा ने तेजधार हथियारों के साथ हिमालय मोटर्स के मालिक पर तेजधार हथियारों से हमला किया था। दोनों भाइयों और उनके दादा पर हत्या के प्रयास के जुर्म में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत केस दर्ज हुआ था। तीनों जेल में बंद रहे थे। तीनों पीड़ित पार्टी से समझौते के बाद जेल से छूटे थे। मानवजीत ने थाने में महिला मुलाजिम जगजीत कौर के साथ भी बदतमीजी की थी।

********* इससे पूर्व************

जालंधर में मजीठिया ने AAP विधायक-SHO को घेरा:बोले- नशा तस्करों से साठगांठ, अरोड़ा भी शामिल, सस्पेंड होने के बावजूद शहर में कैसे लगाया…

Jalandhar – शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने पुलिस के अधिकारियों और जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा पर आपसी मिलीभगत के आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि SHO नवदीप सिंह को सस्पेंड होने और लाइन हाजिर होने के बावजूद इसलिए बार-बार शहर के थानों में लगाया जा रहा था क्योंकि उसकी आप विधायक रमन अरोड़ा और नशा तस्करों से साठगांठ थी।

मजीठिया ने जालंधर थाना डिवीजन नंबर 1 के पूर्व एसएचओ नवदीप सिंह को लेकर कहा कि वह है ही विवादित व्यक्ति…

उन्होंने खुलासा किया कि नवदीप को थाना रामामंडी, थाना 8 और थाना 1 में तैनात किया जाता रहा। उन्होंने कहा कि नवदीप पहले भी डिसमिस हो चुका है। मजीठिया ने आरोप लगाया कि वह ऑस्ट्रेलिया में गया वहां पर अपनी कारगुजारियों के कारण डिपोर्ट हो गया था।

नवदीप सिंह को सम्मानित किए जाने की फोटो दिखाते बिक्रम मजीठिया

35 लाख की चोरी में ASI पर केस SHO का साफ निकाल दिया बिक्रम मजीठिया ने कहा कि जब नवदीप सिंह रामामंडी थाने में तैनात था तो वहां पर एक निजी स्कूल में 35 लाख रुपए की चोरी हुई थी। उस केस में पुलिस के मुलाजिमों ने आठ लाख की रिकवरी दिखाई थी और शेष पैसा खुर्द बुर्द कर गए थे। इस केस में ASI मनीष को केस में नामजद कर लिया गया था, जबकि तत्कालीन थाना प्रभारी नवदीप केस में से साफ निकाल कर लाइन हाजिर कर बचा लिया था।उन्होंने कहा कि नवदीप को बचाने में जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा का हाथ था। कुछ दिन लाइन में रखने के बाद फिर से उसे सरकार की कृपा से शहर में ही थाना प्रभारी लगा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि नवदीप की शराब तस्कर सोनू टैंकर के साथ भी हिस्सेदारी है। इसमें विधायक रमन अरोड़ा भी शामिल हैं। तभी तो यह सब मिलकर उसका बर्थडे केक काटने जाते हैं। बर्थडे केक काटने की फोटो भी सार्वजनिक की।

दो करोड़ की कोठी में रहता है नवदीप का परिवार

अकाली नेता ने कहा कि एक थाना प्रभारी का इतना स्टैंडर्ड है कि वह सूर्या ऐनक्लेव में 2 करीब करोड़ रूपए की लागत से बनी कोठी में रहता है। उसके पास इतना पैसा आ कहां से रहा है। यह सारा पैसा नशा तस्करों की मिलीभगत से उसके पास आ रहा है। उन्होंने कहा कि नवदीप को इसलिए नहीं पकड़ा जा रहा क्योंकि नेताओं के हाथ नवदीप के साथ है।

इस दौरान उन्होंने सेंट्रल के एसीपी निर्मल सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नवदीप की ट्रांसफर करने के मामले में एसीपी शामिल रहे हैं। उन्होंने नवदीप के साथ एसीपी के संबंधों को लेकर कई निशाने साधे हैं। उन्होंने कहा कि नवदीप को फरार हुए 25 दिन हो गए हैं, लेकिन उसकी फोटो सम्मानित किए जाने की अभी तक थाने से हटाई नहीं गई है।

ढिल्लों ब्रदर्स मामला: पिता ने किया सनसनीखेज खुलासा

जालंधर : बीते दिनों जालंधर के थाना नं. 1 में पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर ब्यास में छलांग लगाने वाले भाइयों मानवजीत सिंह ढिल्लों और जश्नबीर सिंह ढिल्लों को लेकर अहम खबर सामने आई है। ढिल्लो ब्रदर्स के पिता जतिंदर पाल सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि उनके बेटे का फोन ऑन हुआ था। उन्हें शक है कि उनके बेटे के शव के साथ आरोपी बर्खास्त एसएचओ नवदीप सिंह ने छेड़छाड़ की है। वह एक क्रीमिनल सोच वाला है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होने चाहिए। इसके साथी ढिल्लों ब्रदर्स के पिता ने इस मामले की डीजीपी से निष्पक्ष जांच करने की बात कही है।बता दें इससे पहले दोनों भाईयों के पिता ने मीडिया के सामने आकर पुलिस प्रशासन को सख्त चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि जब तीनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं होते वह जश्नबीर के शव को चंडीगढ़ ले जाकर संघर्ष करेंगे। आपको ये भी बता दें सुसाइड मामले में आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर नवदीप सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है। बाकी अन्य आरोपियों को लेकर जांच जारी है। परिवार ने चंडीगढ़ कूच करने की धमकी दी थी लेकिन अब पुलिस इंस्पेक्टर पर हुई कार्रवाई के बाद परिवार ने सी.एम. हाउस के घेराव की कॉल वापिस ले ली है। आरोपी पुलिस पर कार्रवाई के बाद परिवार ने जशनवीर का संस्कार कर दिया है। वहीं बता दें कि बड़े भाई मानवदीप ढिल्लों अभी लापता है। ड्रोन के जरिए ब्यास दरिया तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page