
जालंधर में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के आदेश पर आज कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। CP ने आदेश जारी किए हैं कि बिना किसी देरी किए अधिकारी तुरंत अपनी ड्यूटी ज्वाइन करें। इन तबादलों में एसएचओ और चौकी इंचार्ज शामिल है। जारी सूची के मुताबिक 11 अधिकारियों के तबादलें किए गए हैं। थाना 2, 3, रामामंडी, भार्गव कैंप सहित थाना 8 भी शामिल है।
इन अधिकारियों के हुए तबादले
सूची में SI गुरप्रीत सिंह को एसएचओ रामा मंडी से एसएचओ डिवीजन नंबर 2, सब-इंस्पेक्टर संदीप रानी को एसएचओ भारगू कैंप से एसएचओ पुलिस डिवीजन नंबर 3, अशोक कुमार को पुलिस लाइन से एसएचओ भारगू कैंप तैनात किया गया है।
इसी तरह परमिंदर सिंह को थाना डिवीजन नंबर 2 से एसएचओ रामा मंडी, सब इंस्पेक्टर नरिंदर मोहन को थाना डिवीजन नंबर 6 से दकोआ, सब इंस्पेक्टर विकटर मसीह को थाना सदर से लेदर काम्पलेक्स बस्ती बावा खेल भेजा है।ASI राजिंदर सिंह को थाना डिवीजन नंबर 1 से बदलकर फोकल प्वाइंट थाना डिवीजन नंबर 6, हेड कांस्टेबल सुरिंदरपाल को एडीसीपी इनवेस्टिगेशन रीडर ब्रांच से बदलकर जालंधर हाइट्स थाना सदर, ASI अवतार सिंह को थाना डिवीजन नंबर 8 से जालंधर थाना सदर, ASI गुरदियाल सिंह को भारगू कैंप से थाना सदर नियुक्त किया गया है।