
पंजाब के जालंधर में शुक्रवार को शराब ठेका बंद कराने को लेकर निहंग और पुलिस आमने-सामने हो गए। विवाद इतना बढ़ गया कि निहंगों ने ACP और SHO पर तलवार तान दी। विवाद बढ़ता देख मौके पर पुलिसबल बुलाना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने 5 निहंगों को हिरासत में ले लिया।दरअसल, गढ़ा के पास निहंगों ने शराब की दुकान के पास डेरा जमाया हुआ था। सभी वहां टैंट लगाकर बैठे थे। हाल ही में निहंगों ने दुकान के पास एक बोर्ड लगाया, जिस पर लिखा कि अगर कोई भी व्यक्ति यहां शराब पीता हुआ दिखाई दिया तो उसे झटका दिया जाएगा। पंजाबी में झटका देने का मतलब मारना होता है।
निहंगों द्वारा लगाए गए बोर्ड पुलिस ने उतरवाए
पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। वहां निहंगों का कैंप और टेंट उतार दिए गए। इसके बाद विवाद बढ़ गया। मौके के कुछ वीडियो भी सामने आए, जिसमें निहंग और पुलिस मुलाजिमों के बीच गहमागहमी होती नजर आ रही है।
निहंगों को पीछे से पकड़कर रोका
ADCP आदित्य ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर कुछ शरारती तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना के आधार पर ACP मॉडल टाउन और SHO थाना-7 और 6 क्राइम सीन पर पहुंच गए। मौके पर दोनों को समझाने की कोशिश की गई। मगर आरोपियों ने बात न मानते हुए पर अटैक करने की कोशिश की।आरोपियों ने ACP और SHO के सामने हमला करने की कोशिश की। अधिकारियों ने निहंगों को पीछे से पकड़कर किसी तरह रोक लिया। दोनों की समझदारी के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। कोई कर्मचारी या अधिकारी घायल नहीं हुआ है। समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया था।
इस मामले में थाना डिवीजन नंबर-7 में IPC की धारा 307 (हत्या की कोशिश), 353 (बदसलूकी करना), 186 (ऑन ड्यूटी अधिकारियों पर हमला करना), 160 (दंगा भड़काने की कोशिश) और 148-149 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।