अमृतसरकपूरथलाचंडीगढ़जालंधरपंजाबफिरोजपुरराष्ट्रीयलुधियानाहोशियारपुर

जालंधर में नशा तस्करों पर पुलिस का एक्शन:40.3 करोड़ की संपत्ति-गाड़िया केस के साथ अटैच; शाहकोट के 8 लोगों पर हो चुके आरोप साबित

जालंधर पुलिस ने नशा तस्करों (जिन पर आरोप साबित हुए) के खिलाफ NDPS एक्ट में दर्ज प्रावधान के तहत बड़ा एक्शन लिया है। जालंधर देहात पुलिस ने नशे की कमाई से बनाई गई 40.3 करोड़ की संपत्ति और गाड़ियां केस के साथ अटैच कर दी है।

SSP मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि ड्रग कारोबार से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।

 

उन्होंने कहा कि उपमंडल शाहकोट के तहत आते गांव रेड़वां के 8 तस्करों की 40.3 करोड़ की संपत्ति और गाड़ियां ज़ब्त कर ली गई है। गांव रेड़वां निवासी तस्कर कुलवंत सिंह उर्फ कंती, सुखप्रीत सिंह, दिलबाग सिंह उर्फ बाघा, अवतार सिंह, वीरेन्द्र पाल सिंह, जसविन्द्र सिंह, स्वर्ण सिंह और चरणजीत सिंह पर नशा तस्करी के आरोप साबित होने के बाद सजा हो चुकी है।

कोठियां, एग्रीकल्चर लैंड सब जब्त

भुल्लर ने कहा कि NDPS एक्ट में प्रावधान के अनुसार, कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जिला प्रशासन के सहयोग से 50 लाख रुपए की कीमत वाला फार्म हाउस, 35.67 करोड़ कीमत की एग्रीकल्चर लैंड, 3.5 करोड़ रूपए कीमत वाली 3 कोठियां, 65.7 लाख रूपए मूल्य की गाड़ियां पुलिस ने केस में जब्त की हैं।ज़ब्त किए गए वाहनों में गैटज, टाटा सूमो, बोलरो, 2 टाटा सफारी, बुलेट बाइक, पल्सर बाइक, डिसकवर बाइक, हीरो होंडा बाइक, स्कूटर, हार्वेस्टर कंबाइन, जेसीबी मशीन, 5 फोर्ड ट्रैक्टर, एक स्वराज ट्रैक्टर, दो टिप्पर ज़ब्त किए है। एसएसपी भुल्लर ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों के भीतर 50 किलो हेरोइन का इंटरनेशनल नेटवर्क तोड़ा है।

अटैच की गई संपत्ति पर नोटिस लगाते पुलिस थाना सदर जालंधर के कर्मचारी  (अटैच की गई संपत्ति पर नोटिस लगाते पुलिस थाना सदर जालंधर के कर्मचारी)

जालंधर शहरी पुलिस ने भी अटैच की संपत्तियां

नशा तस्करों की संपत्तियां अटैच करने के मामले में शहरी पुलिस ने भी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नरेट के तहत आते थाना सदर के एरिया जमशेर में 3 नशा तस्करों पर केस साबित होने के बाद अटैचमेंट का एक्शन हुआ है। पुलिस थाना सदर ने सीपी के आदेश पर कार्रवाई करते हुए बलवीर सिंह उर्फ काला पुत्र हरबंस लाल निवासी कादियांवाली में 2.75 मरले का अंडर कंस्ट्रक्शन घर (18,87,500 कीमत) अटैच किया है।

महिला नशा तस्कर आरजू देवी पत्नी विनोद कुमार की एक्टिवा स्कूटी कीमत 43607 रुपए और विनोद कुमार पुत्र बलवीर सिंह की मारुति डिजायर कार कीमत 670000 रुपए को जब्त किया है। तीनों दोषी एक ही परिवार के है जिनकी संपत्तियां जब्त की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page