
जालंधर शहर में गुंडागर्दी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। देर रात जालंधर शहर की बस्ती शेख में एक थार में सवार युवक ने गाड़ी में से तेजधार हथियार निकाल कर हमला करने की कोशिश की। इसके बाद गोलियां मार कर हत्या करने की धमकी देकर फरार हो गया। यह सारी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

दरअसल, बस्ती शेख का रहने वाला सागर भल्ला नामक युवक अपनी थार गाड़ी नंबर PB-99-9291 लेकर गली से जा रहा था। गली में अपने घर के बाहर तनीश चौहान ने अपनी कार खड़ी की हुई थी। जगह थोड़ी टाइट थी, लेकिन थार उसमें से निकल गई। थार गाड़ी को निकालने के बाद उसमें से उतर कर सागर भल्ला ने गालियां निकालनी शुरू कर दी।

गालियों की वजह पूछी तो दातर निकाल ली
पुलिस थाना डिवीजन नंबर 5 में दी गई अपनी शिकायत में तनीश चौहान ने कहा है कि जब सागर गालियां निकाल रहा था तो वह घर से बाहर आए कहा कि क्या हुआ, क्यों गालियां निकाल रहे हो। इस पर उसने अपनी थार गाड़ी में रखी एक बड़ी दातर निकाल ली। उसकी तरफ हमला करने के लिए आया।
लेकिन बीच में तनीश का बेटा युवराज आ गया और उसने हमले को रोक दिया। युवराज ने सागर को वहां से जाने के लिए कहा। लेकिन सागर गालियां निकालता रहा और इसी बीच उसने एक ईंट भी तनीश की तरफ फेंकी। तनीश ने अपनी शिकायत में कहा है कि जाते-जाते सागर धमकी देकर गया है कि उसे वह गोलियां मार कर मारेगा।