अमृतसरकपूरथलाचंडीगढ़जम्मूजालंधरपंजाबफिरोजपुरराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

जालंधर में जिंदा जले परिवार के 6 लोग – 3 बच्चे शामिल; देर रात घर में फ्रिज की गैस लीक होने के कारण हुआ ब्लास्ट – महिला बची

पंजाब के जालंधर देर रात एक घर में आग लग गई। इस आगजनी की घटना में एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 6 लोगों की झुलसने से मौत हो गई।

पुलिस का बड़ा खुलासा..

पुलिस अधिकारी ने घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि फ्रिज की गैस लीक होने के कारण ब्लास्ट हुआ था। गैस लीक होने के कारण लोगों का दम घुट गया।

 मरने वालों में घर का मालिक भी शामिल है।जबकि उनकी बुजुर्ग पत्नी बलबीर कौर जो घर से बाहर बैठी थी सुरक्षित बच गई है। मरने वालों की पहचान रुचि, दीया, अक्षय, यशपाल घई और मंशा के रूप में हुई है। जबकि यशपाल का बेटा इंद्रपाल गंभीर रूप से जख्मी था व सोमवार सुबह उसकी भी मौत हो गई।

घर से बाहर निकलने का नहीं मिला मौका

यह घटना जालंधर के अवतार नगर की गली नंबर 12 में हुई। मृतक यशपाल घई के भाई राज घई ने बताया कि उनके भाई ने अभी 7 महीने पहले ही एक नया डबल डोर रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) खरीदा था। देर रात उसके कंप्रेसर में जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद घर में आग लग गई।

घर के भीतर बैठे उनके भाई जिनकी उम्र करीब 65 साल के करीब थी, उनका बेटा-बहू और दो बच्चियों को घर से निकलने का मौका नहीं मिला। जबकि उनकी बुजुर्ग भाभी घर से बाहर बैठी थी, वह सुरक्षित हैं।

देर रात तक बुझाते रहे आग

फ्रिज के कंप्रेसर में ब्लास्ट के बाद घर के साथ-साथ गली में भी गैस फैली हुई थी। घर में गैस के कारण इतनी भीषण आग लगी हुई थी कि फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारी देर रात तक इस पर काबू पाने में लगे रहे। आगजनी की सूचना मिलते ही पहले तुरंत दो गाड़ियां मौके पर पहुंची थी, लेकिन आग काबू में न आने पर फिर और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी।

3 ने निजी अस्पताल में तोड़ा दम

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ही घर में बुरी तरह से झुलसे लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने परिवार 3 के सदस्यों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर देख उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर किया। जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

मौके पर कांग्रेस, भाजपा, आप के नेता पहुंचे

अवतार नगर में हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता पहुंच गए। जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल ने कहा कि जिस घर में हादसा हुआ है वह उनकी चचेरी बहन थी। वह हादसे से इतने स्तब्ध हैं कि उनके पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं है। राजन अंगुराल के बाद मौके पर जालंधर के MP सुशील रिंकू पहुंचे।

घटना में बची महिला से मिले सांसद रिंकू

उन्होंने परिवार में बची सिर्फ एक बुजुर्ग महिला और मृतक यशपाल घई के भाई राज घई से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि परिवार की जो भी मदद हो सकती है वह करेंगे। कांग्रेस के पूर्व विधायक राजिंदर बेरी भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी बुजुर्ग महिला और मृतक के भाई से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्ति की।

भाजपा नेता बोले- घई परिवार की पार्टी को खड़ा करने में अहम भूमिका

जालंधर भाजपा के वरिष्ठ नेता और जालंधर के पूर्व मेयर राकेश राठौर, प्रधान सुशील शर्मा, प्रवक्ता हिक्की भी मौके पर पहुंचे और कहा कि जिस घर में यह हादसा हुआ है यह भाजपा के बहुत पुराने नेता हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि घई साहब के घर पर कोई हादसा हो गया है तो वह तुरंत यहां पहुंचे।

घई परिवार वह परिवार है जिन्होंने जालंधर में भाजपा को खड़ा करने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।

​​​​हादसे के वक्त मैच देख रहा था परिवार

भीड़भाड़ वाले इलाके में यशपाल घई का 15 मरले का मकान है। घर में रात को सभी सदस्य क्रिकेट मैच देख रहे थे। इतने में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के साथ ही कुछ पलों में आग लग गई। गैस गंध इतनी तेज थी कि घर के भीतर बैठे परिवार के सदस्य कुछ सोच-समझ पाते बेहोशी की हालत में सभी आग में घिर गए। मोहल्ले वाले धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकले तो उन्होंने घर में आग देखी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page