अमृतसरकपूरथलाचंडीगढ़जालंधरपंजाबफिरोजपुरराजनीतिलुधियानाहोशियारपुर

जालंधर में गोलियां मारकर युवक की हत्या, साथी जख्मी:गुस्साए परिवार ने होशियारपुर हाईवे बंद किया; जाम खुलवाने आए पुलिस अधिकारियों से भिड़े प्रदर्शनकारी

जालंधर में संकरे बाजार खिंगरा गेट के पास दो पक्षों में दीपावली की रात हुए विवाद के बाद आज देर शाम बदमाश मनु कपूर उर्फ मनु कपूर ढिल्लू ने अपने साथियों के साथ गोलियां चला दी। आरोपियों ने अपने अवैध वेपन से करीब पांच रौंद फायर किए। जोकि दो लोगों को लगे। इनमें से अली मोहल्ला के रहने वाले ऋषभ उर्फ बादशाह नाम के युवक की मौत हो गई है। बता दें कि मनु शहर के एक बड़े कांग्रेसी नेता का करीबी है।

प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ गहमा-गहमी हुई।उसने इलाज के दौरान रामामंडी के जौहल अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, बस्ती भूरेखां का रहने वाले उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी है। दोनों युवक अली मोहल्ला के रहने वाले एसके भाइयों के साथी हैं। गोली लगने के बाद सबसे पहले दोनों को सत्यम अस्पताल लेकर जाया गया था, जहां से उन्हें टैगोर भेजा गया और वहां से रेफर कर किसी तीसरे अस्पताल भेजा गया।

जहां बादशाह ने दम तोड़ दिया था। परिवार द्वारा जब हाईवे बंद किया गया तो इस दौरान दोस्तों और पारिवारिक सदस्यों की पुलिस के साथ जमकर गहमा गहमी हो गई थी।

पीड़ित के घर लौटते में मारी गोलियां

हाईवे जाम के बाद पंजाब पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बादशाह के दोस्त।

पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि हत्या के वक्त मनु का पिता भी मौके पर मौजूद था। बादशाह की मौत के बाद परिवार ने जोहल अस्पताल के बाहर से होशियारपुर हाईवे बंद कर दिया था। बादशाह की मौत के बाद से परिवार का रो रोकर बुरा हाल था। परिवार ने कहा- बादशाह अपने काम से घर वापस लौट रहा था। इस दौरान आरोपियों ने घेर कर वारदात को अंजाम दिया।

वारदात के बाद मौके से फरार हुआ आरोपी

घटना के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस अधिकारी।

मिली जानकारी के अनुसार, गोली चलाने का आरोप खिंगरा गेट के रहने वाले मनु नाम के बदमाश पर है। बताया जाता है कि करीब पांच राउंड फायरिंग की गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। क्राइम सीन पर जांच के लिए पुलिस टीमें पहुंच गई थी। आसपास के लोगों ने बताया कि युवकों के गोलियां पेट में लगी है। वारदात से पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आए आरोपियों ने गोलियां मार दी।

आरोपी मनू पर दर्ज हैं कि केस

आरोपी मनु कपूर, जिस पर गोलियां चलाने का आरोप है।

क्राइम सीन पर जांच के लिए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ और थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस ने क्राइम सीन से गोली के खोल बरामद किए हैं। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वारदात में कौन कौन आरोपी शामिल है, उनकी पहचान पहचान की जा रही है। बता दें कि जिस युवक पर गोलियां चलाने का आरोप है, उस पर पहले भी कई मामला दर्ज हैं। जिसमें हत्या की कोशिश सहित कई गंभीर केस हैं।

गोलियां चलने के बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page