
पंजाब के जालंधर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में फल थोक कारोबारी के साथ कुछ हमलावरों ने जमकर मारपीट कर दी। सारे घटनाक्रम का सीसीटीवी सामने आया है।
जिसमें हमलावर फल कारोबारी पर कुर्सियों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं।मकसूदां मंडी में स्थित फ्रूट मंडी आढ़ती ऐसोसिएशन के चेयरमैन व 65 नंबर दुकान वैष्णो फ्रूट ट्रेडर्स के मालिक रछपाल सिंह द्वारा करण अरोड़ा नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए थाना डिवीजन नंबर-1 में शिकायत दी है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।
दुकान के बाहर धूप सेक रहा था पीड़ित
सारे घटनाक्रम का शाम के वक्त सीसीटीवी सामने आया। जिसमें आरोपी हमला करते हुए नजर आ रहे थे। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा था कि रछपाल अपने जानकार के साथ अपनी दुकान के बाहर बैठकर धूप सेक रहा था। इस दौरान पहले दो युवक आते हैं और बहस शुरू कर देते हैं।
देखते ही देखते एक दम से कई हमलावर आ धमकते हैं। जिसके बाद ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया जाता है। आसपास के लोगों द्वारा किसी तरह रछपाल बब्बू का बचाव किया जाता है। मगर फिर भी रछपाल को काफी चोटें आई हैं।
इससे पहले चेयरमैन बब्बू के कारोबारी ऑक्शन फड़ पर कब्जा करने को लेकर हुआ था विवाद
फल कारोबारी रछपाल बब्बू ने बताया कि करण अरोड़ा उनके कारोबारी ऑक्शन फड़ पर कब्जा करना चाहता है। इसे लेकर बीते साल दिसंबर माह की शुरुआत में उनके ऑक्शन पर कब्जा करने की कोशिश की गई थी। इसे लेकर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी। जिसके चलते आरोपी उनके साथ रंजिश रखता था। मगर पुलिस ने उक्त मामले में करण को गिरफ्तार नहीं किया। जिसके चलते उसने दोबारा उन पर हमला कर दिया। उन्होने कहा कि पूरे प्रकरण में राजनीति मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता। राजनीति शह के चलते पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई करने में असमर्थ प्रतीत होने के कारण न्याय हेतु चेयरमैन बब्बू ने हाईकोर्ट में अपील दायर की थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन आरोपियों पर पर्चा दर्ज करने हेतु मजबूर हुआ लेकिन पुलिस की ढीली कार्यशैली के चलते उनपर हमला हुआ।
