
जालंधर के न्यू दाना मंडी से सेट सतनाम नगर में शुक्रवार सुबह फ्रिज कंप्रेसर गैस लीक और ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया। आग में झुलसने से बाप-बेटे की मौत हो गई। वहीं, घटना में जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी हालत अब खतरे से बाहर है। मौके पर थाना-2 पुलिस समेत फोरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंच गई थी। फोरेंसिक टीम ने मौके से दर्जनों सैंपल भरे हैं। जिसे जांच के लिए भेज दिया है।फायर ब्रिगेड के अधिकारी ADFO जसवंत सिंह ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से करीब 12:15 बजे सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर आग लगी है। जिसके तुरंत बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। फायर ब्रिगेड ऑफिस से करीब 2 गाड़ियां रवाना की गई थीं।
पिता-पुत्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
आसपास के लोगों के अनुसार, घर के अंदर जिम के इक्विपमेंट्स को पैक किया जाता था। जिसके चलते काफी सामान भी जलकर राख हो गया था। मरने वालों की पहचान बेटे जश्न सिंह (17) और पिता हरपाल सिंह (45) के रूप में हुई है। जिनके शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स का काम करते थे पिता-पुत्र
जसवंत सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया था। जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसके अंदर स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स की पैकिंग का काम होता था। घटना के वक्त करीब 3 लोग अंदर थे। सभी को तुरंत बिल्डिंग से निकाला गया और तुरंत सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।
एसीपी बोले- घर के अंदर बना हुआ गुरुद्वारा
मौके पर जांच के लिए पहुंचे एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि कुल 7 पारिवारिक सदस्य घर के अंदर रहते थे। हादसे के वक्त चार लोग घर से बाहर थे, बाप बेटा और मां अंदर थे। घटना सुबह करीब 11 बजे हुई। पिता पुत्र रोजाना की तरह घर में स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स की पैकिंग कर रहे थे। इस दौरान ब्लास्ट हुआ और पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई। एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि घर के अंदर ही गुरुद्वारा भी बना हुआ था।