
जालंधर शहर के गाजी गुल्ला अंडरब्रिज पास स्थित भारत पेट्रोलियम के पंप पर पेट्रोल में पानी मिक्स करने पर हंगामा हो गया। एक व्यक्ति अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाकर गया था। कुछ दूरी पर जाते ही उसकी बाइक बंद हो गई। बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो वह उसे खींचकर मैकेनिक के पास पहुंचा। वहां उसे पता चला कि बाइक की टंकी में पेट्रोल की जगह पानी है।इसके बाद बाइक सवार पेट्रोल पंप पर पानी और पेट्रोल मिक्स की बोतल लेकर पहुंच गया। पंप के प्रबंधकों का कहना ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है कि पेट्रोल में पानी आ जाए। ग्राहक को पंप के तेल का सैंपल भी दिखा दिया गया है, लेकिन वह मानने के तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा कि वह इस बात को तब मानते अगर वाहन खराब होते और उनकी टंकियों से भी पेट्रोल के साथ पानी निकलता। उनका कहना है कि यह युवक की शरारत भी हो सकती है।
पुलिस बोली – जांच करेंगे
बाइक सवार युवक ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। पेट्रोल के सैंपल लेकर जांच करवाई जाएगी। हालांकि इसी बीच वह मैकेनिक भी मौके पर पहुंचा, जिसने बाइक की टंकी में से पानी मिक्स पेट्रोल निकाला था। उसने कहा कि पहले भी ऐसे वाहन आए हैं जिनकी टंकियों से पानी निकला था।