जालंधर के निवासी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी करमजीत कौर चौधरी की प्रचंड जीत सुनिश्चित करेंगे : विधायक वावा हैनरी
मौकाप्रस्त लोगों की कोई वचनबद्धता नहीं होती : आढ़ती आशु सचदेवा - शिक्षाविद करमजीत कौर चौधरी को विजयी बनाकर संसद में भेजेंगे: रविंदर राजू

जालंधर : नाॅर्थ हल्के के अंतर्गत आते गोपाल नगर में कांग्रेसी युवा नेता व फ्रूट मंडी के आढ़ती आशू सचदेवा द्वारा लोकसभा उपचुनाव हेतु कांग्रेसी प्रत्याशी करमजीत कौर चौधरी की विजय हेतु विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर सियासी माहौल पूरी तरह से गर्मा गया है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवार की जीत के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। जहां यह चुनाव सत्ताधारी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है, वहीं विरोधी दल भी इस बात पर जोर लगा रहे हैं कि इस चुनाव को हर हाल में जीता जाए। विशेष तौर पर कांग्रेस पार्टी एकजुटता का सबूत देते हुए अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रही है और हर हालत में चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है।
जनसभा दौरान विशेष रूप से उपस्थित क्षेत्रिये विधायक वावा हैनरी ने कहा कि जालंधर कांग्रेस का गढ़ है व सभी महानगर निवासी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी करमजीत कौर चौधरी की प्रचंड जीत सुनिश्चित करेंगे। पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी कमलजीत कौर चौधरी पूर्ण बहूमत से विजयी होंगी व उनके विजयी रथ की आंधी को विरोधी नही रोक सकते।
उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में लोग राजनीतिक पार्टियों को सत्ता देते हैं और लोग ही सत्ता से उतार देते हैं। प्रजातंत्र में जब लोगों को मौका मिलता है तो वे पिछला सारा कुछ याद भी करवा देते हैं व आज पंजाब के लोग मानते हैं कि सरकार को अपने वायदे याद करवाए जाएं। सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी ने कहा तो बहुत कुछ था लेकिन अभी हुआ कुछ नहीं है।
कांग्रेसी युवा नेता व फरूट मंडी के आढ़ती आशू सचदेवा ने कहा कि मौकाप्रस्त लोगों की कोई वचनबद्धता नहीं होती व वह अपने स्वार्थ के लिए पार्टी तो क्या परिवार को भी महत्व नही देते। आशू सचदेवा ने कहा कि नाॅर्थ हल्के ने वावा हैनरी के सेवाभाव व नम्रता को देख उन्हे भारी बहूमत से विजयी बनाया था व वैसे ही शिक्षाविद मैडम करमजीत कौर चौधरी को विजयी बनाकर संसद में भेजेंगें।
जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता रविंदर राजू,पूर्व पार्षद देश दीपक,कश्यप नौजवान धार्मिक सभा प्रधान पवन भोढी,ललित कुमार ने कहा कि मैडम करमजीत कौर चौधरी का किरदार और उनकी काबिलियत ही कांग्रेस की ताकत है और वह बड़े मार्जन के साथ यह चुनाव जीतेंगी।
जनसभा के बाद विधायक वावा हैनरी के साथ फरूट मंडी चेयरमैन रछपाल बब्बू,प्रधान इंदरजीत नागरा,बिट्टू पंडित,रविशंकर गुप्ता,नीरज कुमार,
करण नारंग,बलविंदर,नीलम गोगी,निशू सचदेवा,ललित शर्मा,जज तलवाड़,राहुल शर्मा,बंटी नारंग,विवेक चोपड़ा,आदर्श चोपड़ा,रोमित चोपड़ा,बब्बू सिडाना,गौरव लूथरा,दमन सिंह,शैंटी,सोनू सिक्का,बिटटू कत्याल,हरीश सचदेवा,मनी,राजू कत्याल,दीपक कत्याल,अनिल खुराना,रघू चड्ढा,विनोद शर्मा,राजू नारंग,सुनील अरोड़ा,कूक्कू मक्कड़,जिम्मी सहगल,सन्नी शर्मा,निशू आहुजा,नोनी शर्मा,रमेश मदान,हरचरण सिंह,विक्की सोढी,राजा चड्ढा,सतीश सेठ,बिटटू पंडवाल,पवन राजू,
ने डोर टू डोर भी प्रचार किया।