अमृतसरचंडीगढ़जालंधरनिकाय चुनावपंजाबराजनीति

जालंधर कांग्रेस के पूर्व MLA बेरी पुलिस हिरासत में:दलबदलू पार्षद के घर धरना देने पहुंचे थे, थाने के बाहर कांग्रेसियों का हंगामा

पंजाब के जालंधर में नगर निगम चुनाव में बहुमत न मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के 2 पार्षदों को पार्टी में शामिल करा लिया। गुस्साए कांग्रेसियों ने वार्ड-47 से पार्षद चुनी गईं मनमीत कौर के घर के बाहर धरना दिया। मनमीत कौर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर आप में शामिल हो गईं है।

धरने के दौरान पुलिस अधिकारियों ने पूर्व विधायक राजिंदर बेरी समेत कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया। इससे पहले कल यानी मंगलवार को पूर्व मेयर जगदीश राज राजा की पत्नी अनीता राजा को कांग्रेस की टिकट पर हराने वाले प्रवीण वासन के विजय नगर स्थित आवास के बाहर धरना दिया गया।

इस दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच काफी हंगामा हुआ। पूर्व विधायक राजिंदर बेरी को हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस नेताओं ने पार्षद मनमीत कौर के घर के बाहर से मार्च निकाला और भार्गव कैंप थाने के बाहर पहुंच गए। इस दौरान कांग्रेसी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। कांग्रेस के झंडे लेकर खड़े कांग्रेस नेता जब थाने के बाहर पहुंचे तो थाने के दरवाजे बंद थे।

सुरिंदर कौर ने कहा- प्रधान के साथ हमें भी गिरफ्तार करो

कांग्रेस की जालंधर पश्चिम हलके की प्रभारी सुरिंदर कौर ने कहा- पश्चिम हलके के लोगों ने कांग्रेस में आस्था जताई। लेकिन मनमीत कौर आप में शामिल हो गईं। हम उनसे सिर्फ इस बारे में बात करने आए थे कि किस दबाव में उन्होंने पार्टी छोड़ी। सुरिंदर कौर ने कहा- हमें भी गिरफ्तार करो, क्योंकि आप सिर्फ जिला प्रधान को ही गिरफ्तार नहीं कर सकते थे।

सुरिंदर कौर ने कहा- आप तो अगले डेढ़ साल के मेहमान हैं। उसके बाद वे कभी नहीं आएंगे। आपको इसका जवाब देना होगा। सुरिंदर कौर ने कहा- हम सब सरेंडर करने आए हैं। पुलिस स्टेशन सार्वजनिक स्थान है, इसके गेट बंद नहीं किए जा सकते।

एसीपी ने अनुमति का पुछा, नहीं दिखा पाए तो हिरासत में लिया

मौके पर पहुंचे जालंधर वेस्ट हलके के एसीपी हर्षप्रीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूर्व विधायक राजिंदर बेरी से पूछा कि आपके पास क्या धरना लगाने की कोई अनुमति हो क्या। बेरी ने जवाब दिया आप हमें अरेस्ट करने आएं हैं क्या। इतने में पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को धरने से उठाना शुरू कर दिया और बेरी का हाथ पकड़ कर साथ ले जाने लगे।

मौके पर पंजाब सरकार और आप के खिलाफ की गई नारेबाजी

हालांकि जब बेरी को हाथ लगाया गया तो कांग्रेसी ने जमकर पंजाब पुलिस और आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की। मगर पुलिस द्वारा अपनी गाड़ी में राजिंदर बेरी और कुछ कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया गया और तुरंत थाने के लिए रवाना हो गए। जिसके बाद पैदल ही कांग्रेसी नेता थाना भार्गव कैंप में पहुंच गए। नेताओं का कहना है कि जितनी देर राजिंदर बेरी को रिहा नहीं किया जाता, उतनी देर वह धरना खत्म नहीं करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page