अमृतसरकपूरथलाचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहोशियारपुर

जालंधर और लुधियाना में नए कमिश्नर नियुक्त:राहुल एस को जालंधर व IPS नीलाभ किशोर को लुधियाना की कमान

निर्वाचन आयोग ने जालंधर और लुधियाना में नए पुलिस कमिश्नर की तैनाती कर दी है।1998 बैच के IPS अधिकारी नीलाभ किशोर को पुलिस कमिश्नर लुधियाना लगाया गया है। वह इस समय पर मोहाली में ADGP एसटीएफ पंजाब के पद पर तैनात हैं।

जबकि 2008 बैच के IPS अधिकारी राहुल एस को पुलिस कमिश्नर जालंधर के तौर पर नियुक्त किया है। वह इस समय मोहाली डीआईजी- कम- डायरेक्टर विजिलेंस ब्यूरो पंजाब के तौर पर तैनात हैं। इस बारे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेज दिया गया है।

निर्वाचन आयोग की तरफ जारी आदेश की कॉपी

इससे पहले निर्वाचन आयोग (ECI) ने जालंधर के पुलिस कमिश्रर स्वपन शर्मा और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल को उनके पद से हटा दिया था। दोनों का तबादला कर दिया था। दोनों 2009 बैच के IPS अधिकारी हैं। साथ ही पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर निर्देश दिया था कि दोनों अधिकारियों को गैर-चुनाव-संबंधित काम सौंपा जाए।

दो माह पहले भी बदले गए थे पुलिस अधिकारी

दो माह पहले लोकसभा चुनाव की जब आचार संहिता लागू हुई थी, उस समय राज्य के पांच जिलों पठानकोट, फाजिल्का, जालंधर ग्रामीण, मलेरकोटला और बठिंडा जिलों के SSP को हटाया गया था। इन 4 PPS अधिकारियों जालंधर रूरल SSP मुखविंदर सिंह भुल्लर, पठानकोट SSP दलजिंदर सिंह, फाजिल्का SSP वरिंदर सिंह बराड़ और मलेरकोटला के SSP हरकमल प्रीत सिंह खख को IPS कैडर न होने के चलते बदला था। जबकि बठिंडा SSP हरमनबीर सिंह गिल को खडूर साहिब से कांग्रेसी सांसद जसबीर सिंह डिंपा का भाई होने के कारण हटाया गया। अब इन सब की नई जगह पर तैनाती हाे चुकी हैं।

जालंधर के डीसी भी बदले गए थे

इससे पहले इलेक्शन कमीशन ने जालंधर के DC विशेष सारंगल और 2 पुलिस अधिकारियों को बदलने के आदेश जारी किए थे। इनमें रोपड़ रेंज के उस समय के ADGP जसकरन सिंह और बॉर्डर रेंज के DIG नरिंदर भार्गव थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page