
जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। आप, कांग्रेस और शिअद उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। सबसे पहले दोपहर 12 बजे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने हलके के मंत्री हरपाल सिंह चीमा, सांसद राज कुमार चब्बेवाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।नामांकन दाखिल करने से पहले मोहिंदर भगत ने भार्गव कैंप स्थित कबीर मंदिर में माथा टेका और फिर घर पहुंचकर अपने पिता पूर्व भाजपा मंत्री भगत चुन्नी लाल का आशीर्वाद लिया। कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कौर ने दोपहर करीब 1 बजे अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कौर का नामांकन दाखिल करवाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा, राज्य के पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, आदमपुर विधायक सुखविंदर सिंह कोटली, शाहकोट विधायक लाडी शेरोवालिया, जिला अध्यक्ष राजिंदर बेरी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता पहुंचे।
वहीं सबसे आखिर में शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी सुरजीत कौर ने अपना नामांकन दाखिल किया। जालंधर लोकसभा सीट से अकाली दल के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी और वरिष्ठ शिअद नेता बीबी जागीर कौर उनके साथ नामांकन दाखिल करने वहां पहुंचे।
पूर्व मंत्री पिता का आशीर्वाद लेकर पहुंचे पूर्व मंत्री मोहिंदर भगत
भगत परिवार शुरू से ही वेस्ट हलके की करता आ रहा सेवा : मंत्री अमन सैनी
मंत्री अमन सैनी ने कहा- भगत परिवार शुरू से ही वेस्ट हलके की सेवा करता आ रहा है। लोगों ने हर बार भगत परिवार को प्यार दिया है, इसलिए हमने मोहिंदर भगत को उम्मीदवार घोषित किया है। मंत्री चीमा ने कहा- अंगुराल ने वेस्ट हलके के लोगों के साथ धोखा किया है। धोखेबाजों को वेस्ट हलका कभी माफ नहीं करेगा।
नामांकन भरने बाद भगत बोले- अंगुराल ने लोगों से धोखा किया
नामांकन भरने के बाद मीडिया से बातचीत में मोहिंदर भगत ने बताया कि अंगुराल ने इस्तीफा दे दिया और फिर वापस लेने चला गया। लोगों ने पांच साल की जिम्मेदारी थी, मगर 2 साल में ही उनकी बस हो गई। जिसके चलते उक्त चुनाव हो रहे हैं। अब लोगों ने मन बना लिया है कि उन्होंने राज्य की सरकार को मौका देना है।
मंत्री हरपाल चीमा ने कहा- हमारी सरकार ने लोगों के साथ किए गए वायदे पूरे किए हैं। इसलिए लोग हमें दोबारा मौके जरूर देंगे। वहीं, जहां कमी रही है, वहां वहां काम किया जा रहा है। चीमा ने कहा- अंगुराल ने पार्टी और लोगों के साथ धोखा किया है।
जालंधर उपचुनाव में AAP उम्मीदवार सबसे अमीर :मोहिंदर भगत की कुल संपत्ति करीब 4 करोड़ 15 लाख रुपए – कांग्रेस प्रत्याशी के पास 3.84 करोड़ रुपए की संपत्ति, भाजपा उम्मीदवार की संपत्ति सबसे कम..
पंजाब के जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए आज नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत हैं। मोहिंदर भगत की कुल संपत्ति करीब 4 करोड़ 15 लाख रुपए है। AAP और भाजपा उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। साथ ही पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के पास सबसे कम संपत्ति है।जानकारी के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर की संपत्ति करीब 3 करोड़ 84 लाख रुपए है। जिसमें कैश इन हैंड करीब डेढ़ लाख है। बैंक खातों में करीब साढ़े 23 लाख रुपए पड़े हैं। साथ ही सुरिंदर कौर के पास एक एंडेवर कार और करीब 28 लाख 95 हजार का सोना है।
वहीं सुरिंदर कौर के पास जल्लोवाल नई आबादी में अपना घर है। सुरिंदर कौर के पास करीब 3.04 करोड़ की संपत्ति है। साल 1981 में सुरिंदर कौर ने केएमवी कॉलेज से प्री-मेडिकल की पढ़ाई पूरी की थी।
AAP प्रत्याशी भगत की कुल संपत्ति 4.15 करोड़
जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 4 करोड़ 15 लाख 66 हजार है। जिसमें से कैश इन हैंड करीब 90 हजार है। मोहिंदर के करीब सात बैंक खातों में करीब 15.5 लाख रुपए जमा हैं।
भगत के नाम पर करीब 25 लाख रुपए की एलआईसी है। भगत के पास करीब 9 लाख रुपए के सोने के गहने हैं। भगत के पास करीब 3.63 करोड़ रुपए की संपत्ति है। मोहिंदर भगत सबसे कम पढ़े-लिखे उम्मीदवार हैं। मोहिंदर भगत ने बस्ती 9 स्थित साईं दास स्कूल से सिर्फ दसवीं तक की पढ़ाई की है।
बीजेपी उम्मीदवार अंगुराल की संपत्ति सबसे कम
बीजेपी की ओर से उम्मीदवार घोषित किए गए शीतल अंगुराल के पास सबसे कम संपत्ति है. शीतल अंगुराल के पास कुल 1.18 करोड़ रुपए की संपत्ति है। जिसमें उनके पास करीब 1.50 लाख रुपये की नकदी है. बैंक अकाउंट, कार और सोना मिलाकर शीतल अंगुराल के पास कुल 37 लाख रुपए की संपत्ति है।
वहीं, अंगुराल के पास कुल 81 लाख रुपये की संपत्ति है. इसके साथ ही शीतल अंगुराल के पास इस समय 11 लाख रुपये का कार लोन भी चल रहा है. अंगुराल भी सिर्फ 10वीं पास हैं.
कांग्रेस की उम्मीदवार सुरिंदर कौर ने नामांकन भर दिया है। उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा, राज्य के पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी मौजूद रहे।