
पंजाब के जालंधर से भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री भगत चुन्नी लाल के बेटे मोहिंदर भगत पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। शुक्रवार को भगत चुन्नी लाल ने एक वीडियो शेयर कर अपने बेटे मोहिंदर भगत के लिए वोट मांगे। भगत चुन्नी लाल ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपने बेटे मोहिंदर भगत को वोट देकर विजयी बनाने का आग्रह किया। ताकि वह उनकी तरह क्षेत्र की सेवा कर सके।
भगत बोले- मैं रिटायर हो चुका हूं, मेरा बेटा सेवा करेगा
भाजपा के पूर्व मंत्री भगत चुन्नी लाल ने शुक्रवार को जारी वीडियो में कहा- मैं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का विधायक रहा हूं और लोगों ने मुझे सेवा करने का मौका दिया। मेरी उम्र अधिक होने के कारण मैं चुनाव नहीं लड़ सकता। इसलिए मेरा बेटा मोहिंदर भगत चुनाव में खड़ा है। चुन्नी लाल ने कहा- मैं चाहता हूं कि ऐसा व्यक्ति इस विधानसभा क्षेत्र की सेवा करे तो अच्छा होगा। भगत चुन्नी लाल ने कहा- 10 जुलाई को मोहिंदर को वोट देकर जिताएं। ताकि वह विधानसभा क्षेत्र की सेवा कर सके।
BJP को झटका:महिला मोर्चा की नेत्री प्रवीण भारती आप में शामिल, CM आवास पर हुई जॉइनिंग…
पंजाब के जालंधर में होने वाले उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हीं नेताओं को निशाने पर ले रहे हैं जो अपनी-अपनी पार्टियों से नाराज चल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। सीएम भगवंत सिंह मान ने सभी की जॉइनिंग करवाई है।बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रवीण भारती आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। बीजेपी की महिला मोर्चा से जुड़ी प्रवीण भारती ने आज सीएम आवास पर जॉइंन किया। आपको बता दें कि इससे पहले सीएम भगवंत सिंह मान एक दर्जन से ज्यादा पूर्व पार्षदों को आप में शामिल करवा चुके हैं।
जालंधर उपचुनाव में 1.72 लाख लोग करेंगे मतदान:सभी मतदान केंद्रों पर होगी लाइव वेबकास्टिंग, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम…
जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने आज जालंधर के डीसी और एसएसपी के साथ बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि मतदान केंद्रों पर आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
इस दौरान 1.72 लाख मतदाता वोट डालेंगे। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 82 हजार 327 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 89 हजार 685 है। 18-19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 5005 है।
इसके अलावा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 746 है, जिनमें से 382 महिला मतदाता और 364 पुरुष मतदाता हैं। उन्होंने आगे बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 181 है।
13 जुलाई को आएंगे नतीजे
जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान 10 जुलाई, 2024 (बुधवार) को सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक होगा और परिणाम 13 जुलाई, 2024 (शनिवार) को वोटों की गिनती के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।