
Jalandhar – चोरों के लिए धार्मिक स्थल – रब्ब के घर का कोई महत्व नही होता व इनके प्रति कोई श्रद्धा नहीं होती। उपरोक्त बात तब सत्य प्रतीत होती दिखाई दी जब गोपाल नगर स्थित श्री कृष्ण मुरारी मंदिर के शौचालय से चोरी हुए दरबाजे व टूटियों की सीसीटीवी देखने को मिली।
सीसीटीवी देख ऐसा प्रतीत होता है जैसे चोर को खुद के घर का शौचालय बनाने के लिए भगवान के घर को निशाना बनाना पड़ा।वर्णनीय है महानगर में चोरों का आंतक इस कदर बढ़ता जा रहा है कि आम आदमी के साथ साथ अब धार्मिक स्थल भी इनके निशाने पर आने लगे है।