
जालंधरः माईं हीरा गेट स्थित Sweety Juice Bar एक बार फिर से विवादों में घिर गया है। दरअसल, आज वैभव नामक युवक जूस बार से बीमार दादी के लिए जूस लेने के लिए आया था। इस दौरान वह Sweety Juice Bar के कर्मी ने जूस के साथ नमक का पैकेट दिया। जब वैभव ने नमक का पैकेट देखा तो वह हैरान रह गया। नमक के पैकेट के अंदर से कॉकरोच दिखा। इस दौरान उसने दुकान मालिक से बात की तो दुकानदार ने भले ही इस मामले को लेकर गलती मानी, लेकिन दुकान मालिक ने कहा कि कॉकरोच उड़कर आ गया होगा।हैरानी वाली बात यह है कि इसी दुकान के अंदर से खाने की चीजों में क्यों जानवर निकलते है। पिछली बार भी एक महिला ने न्यूडल्स में बिच्छू निकलने को लेकर हंगामा किया था। उस दौरान Sweety Juice Bar के समर्थक के आए लोग कह रहे थे कि हो सकता है महिला द्वारा शरारत की गई हो, लेकिन अब उक्त लोग क्या कहेंगे? अब तो उक्त ग्राहक भी नया है और वह उक्त महिला को जानता भी नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Sweety Juice Bar के मालिक के पास फास्टफूड का लाइसेंस भी नहीं है।
वहीं दूसरी ओर ग्राहकों के साथ दुकानदार द्वारा लापरवाही बरतने का मामला एक माह में दूसरी बार सामने आ चुका है। ऐसे में देखना यह हैकि क्या फूड विभाग उक्त दुकानदार पर सख्ती से कोई कार्रवाई करेंगा या उक्त दुकानदार द्वारा ऐसे ही लापरवाही के साथ ग्राहकों को खाने और पीने का सामान परोसकर जाएगा और बाद में गलती मानकर मामला ठंडे बस्ते में ढाल दिया जाएगा।