चंडीगढ़जालंधरपंजाबराष्ट्रीयलुधियानाहोशियारपुर

जरूरतमंदो की सहायता कर हरबंस गगनेजा व दविंदर साहनी परिवार ने मनाया जन्मदिन – मां भगवती सेवा समिती द्वारा 255 वां मासिक राशन वितरण समारोह संपन्न.. .

 * समारोह दौरान 251 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री,एक जरूरतमंद को ट्राई साईकिल- दो को व्हीलचेयर व एक को सिलाई मशीन भी की गई भेंट…

जालंधर, : मां भगवती सेवा समिति द्वारा श्री सनातन धर्म मंदिर,इस्लाम गंज में 255 वें मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 251 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री,दो जरूरतमंदो को व्हीलचेयर व एक को ट्राईसाईकिल,एक जरूरतमंद परिवार को बेटी की शादी हेतु सामान व सिलाई मशीन व दो जरूरमंदों को कानों से सुनने वाली मशीनें भेंट की गई। जिसमें हरवंस गगनेजा व दविंदर साहनी परिवार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर समिति को एक-एक व्हीलचेयर व 5100-5100 की राशि व रविंदर ढड्ढा परिवार द्वारा एक ट्राईसाईकिल व सुरिंदर गोयल परिवार द्वारा एक सिलाई मशीन व कानो से सुनने वाली दो मशीने साधु राम मित्तल द्वारा भेंट की गई।समारोह की शुरूआत हरबंस गगनेजा,दविंदर साहनी,साधु राम मित्तल,प्रमोद गुप्ता,बलविंदर उप्पल,पीयूष साहनी,सुरिंदर गोयल,वासदेव गुलाटी,विकास लिखानी,वरिंदर वब्बर,विकास मल्होत्रा,विशाल मल्होत्रा के साथ समिति प्रधान रमेश सहगल,महासचिव रविंदर खुराना,प्रदीप छावड़ा,अशोक कटारिया,हरीश सुनेजा,राजिंदर कपूर,तिलक राज भगत,गोपाल,हरीश शर्मा,राहुल महेंदरू,गुलशन सुनेजा,नरेंदर शर्मा,सुभाष कपूर,हंस राज वर्मा,अश्वनी मल्होत्रा,अनिल शर्मा,संदीप गुप्ता,कमलेश चड्ढा,किरण शर्मा,सुमण मैणी,पिंकी कत्याल,मोनिका मल्होत्रा,लवन्या ने विधिवत पूजन से की व सुभाष अरोड़ा ने प्रभु महिमा का गुणगान किया।समिती महासचिव रविंदर खुराना ने मां भगवती सेवा समिति की सराहनीय कार्यशैली उपस्थिति समक्ष रखते हुए कहा कि हरवंस गगनेजा व दविंदर साहनी परिवार जरूरतमंदो संग जन्मदिन मनाकर आज 251 बुजुर्गो का आशीर्वाद पाया है व सभी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

समिति प्रधान रमेश सहगल ने सभी दानवीर सज्जनो का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रतिमाह राशन वितरण का आयोजन दानवीरों के सहयोग से ही संभव है।राशन वितरण के साथ सभी जरूरतमंदो को प्रमोद गुप्ता,रश्मि साहनी परिवार,कन्हैया सहगल परिवार द्वारा मालपुए,खीर सहित जलपान की सेवा भी की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page