
पंजाब के रोपड़ जिले के नंगल में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के रेलवे रोड स्थित एक आलीशान कोठी में चोरी होने की वारदात ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। सेक्रेटरी लोकपाल (चंडीगढ़) के पद से सेवानिवृत कोठी के मालिक अविनाश चंद्र केशव ने बताया कि पांच माह से वह अपने बेटे के पास कनाडा रहते थे। मंगलवार रात को ही वह लौटे तो देखा कि कोठी के दरवाजों में लगी चौखाट को तोड़कर चोर कोठी के अंदर घुसे थे। घर की सारी अलमारियों में रखे सामान को खंगाला। सोफे तक उलट-पुलट कर देखा।उन्होंने कहा कि परिवार के सोने के जेवरात और अधिकतर नकदी बैंक में होने के कारण अधिक नुकसान नहीं हुआ लेकिन चोर घर की अलमारियों में रखी महंगी विदेशी जैकट, कपड़े व परिवार के सदस्यों के जरूरी कागजात चोरी करके ले गए। जाते समय चोर दीवारों पर फुल सैड व भिखारी लोग लिखकर चलते बने। फिलहाल इस वारदात की शिकायत पुलिस के पास कर दी है और पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।