
जालंधर: पंजाब में जिला जालंधर के तहत आते करतारपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की लाइसेंसी रिवॉल्वर लोड करते की वीडियो वायरल हुई हैं। ये वीडियो एक कार्यक्रम में बनाई गई हैं। जिसे नेता ने बैन के बावजूद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपलोड किया।
गन कल्चर को प्रोमोट करते यह वीडियो भविष्य में उनके लिए कोई नई मुश्किल खड़े कर सकते हैं।
गन कल्चर प्रोमोशन के दो वीडियो हो रहे वायरल
पंजाब सरकार ने एक तरफ गन कल्चर प्रोमोशन पर पाबंदी लगा रखी है। गानों से लेकर झूठी शान में गोलियां चलाने वालों पर पुलिस महकमा पूरी नजर रखे हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद गन कल्चर का बढ़ रहा क्रेज लोगों में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। नेता लोग भी इसमें पीछे नहीं हैं। भाजपा नेता के दो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं।
एक वीडियो में वह कार्यक्रम में महिला के साथ बैठे हैं। इस दौरान अपनी जेब से रिवॉल्वर निकाली और उसे लोड किया। इसके बाद फिल्मी अंदाज में हथियार का प्रदर्शन किया। जबकि दूसरे वीडियो में नेता अपने दोस्तों के साथ फोटो करवा रहे हैं, लेकिन इस दौरान रिवॉल्वर का प्रदर्शन किया।