जालंधरनिकाय चुनावराजनीति
कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने वेस्ट विधानसभा हलके के 24 वार्डों के विजेता कौंसलरों को दी बधाई…

कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने वेस्ट विधानसभा के 24 वार्डों के विजेता कौंसलरों तथा जिन्हें हार का सामना करना पड़ा, उनके साथ रिव्यू बैठक की ।
इस दौरान महिला कौंसलरों ने भी हिस्सा लिया। यहां पार्षद कविता सेठ व पति सौरभ सेठ, मेयर पद के दावेदारों में चर्चित वनीत धीर, गुरनाम सिंह, वीरेश मिंटू,जोगिंदर कौर, रोमी वधवा, सुनीता,राज कुमार राजू, रुपा भगत,रजनीश कुमार, जसविंदर कौर, हरजिंदर लाडा, प्रवीण गोरिया, बलविंदर कुमार, रिंपी, एडवोकेट संदीप वर्मा, अमित लुधरा, मुकेश सेठी, डॉक्टर मनीष , सीमा हंस, गुरजीत सिंह, आशा मौजूद थे ।