अमृतसरकपूरथलाचंडीगढ़जम्मूजालंधरनई दिल्लीपंजाबफिरोजपुरराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

केजरीवाल बोले-I.N.D.I.A. जीता तो दूसरे दिन जेल से लौट आऊंगा:लोग अब ये शर्त लगा रहे कि भाजपा को 250 सीटें मिलेंगी या नहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार 13 मई को आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षदों से मुलाकात की। यहां केजरीवाल ने दावा किया कि अगर लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A. ब्लॉक को जीत मिलती है तो नतीजे के अगले दिन यानी 5 जून को वे तिहाड़ जेल से वापस आ जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जेल प्रवास के दौरान मुझे तोड़ने और अपमानित करने की कोशिश की गई।

केजरीवाल ने ये भी बताया कि तिहाड़ जेल में मैं CCTV की निगरानी में था। CCTV में रिकॉर्ड हुई मेरी एक्टिविटी (वीडियो फीड) 13 अफसर देखते थे। अब लोग इस बात की शर्त लगा रहे हैं कि भाजपा की 250 सीटें आएंगी या नहीं।

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था। 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ भेजा गया था। 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने की अनुमति दी है। उन्हें 2 जून को जेल वापस लौटने के निर्देश हैं।

केजरीवाल बोले- पहले लगा था कि 6-7 महीने के पहले बाहर नहीं आ पाऊंगा

केजरीवाल बोले कि भगवान ने कहा है कि जब-जब धरती पर धर्म कमजोर होगा, अधर्म बढ़ेगा, तब-तब चिंता मत करना, मैं प्रकट होऊंगा। भगवान ने ये नहीं कहा कि जन्म लूंगा। भगवान दो तरह से प्रकट होते हैं। एक तो वे भगवान राम और भगवान कृष्ण के रूप में प्रकट होते हैं। दूसरा- वे परिस्थिति के रूप में प्रकट होते हैं। आपको भगवान तो दिखाई नहीं देते, लेकिन लगता है कि कुछ तो हो रहा है कि सब ठीक होने लग गया है।

तीन महीने पहले तक सबको यही लग रहा था कि इनको (भाजपा) 400 सीटें आएंगी। अचानक तीन महीने में इतनी घटनाएं घट गईं। अब शर्त इस बात की लग रही है कि इनकी 250 सीटें आएंगी या नहीं। ये चमत्कार है। ये ऊपर वाले, भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद है। मुझे जब गिरफ्तार किया तो लगा कि अब 6-7 जेल में रहना पड़ेगा। मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वापस आऊंगा।

‘मैं रोज 52 यूनिट इंसुलिन लेता हूं, पर जेल में 15 दिन इंसुलिन नहीं दी’

केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मोदी ने मेरे और आम आदमी पार्टी के प्रति कौन सी नफरत पाल रखी है कि वह AAP को कुचलने पर तुले हुए हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी कोई भगवान नहीं हैं और इस लड़ाई में भगवान हमारे साथ हैं।

जेल में मुझे 15 दिन इंसुलिन नहीं दी गई। मुझे 20 साल से डाइबिटीज है। मैं 10 साल से इंसुलिन ले रहा हूं। मेरा शुगर लेवल काफी ज्यादा रहता है, मैं रोज 52 यूनिट इंसुलिन लेता हूं।

केजरीवाल ने ये भी कहा कि जेल अधिकारियों ने एकबार तो मेरी पत्नी सुनीता को भी मुझसे मिलने नहीं दिया। परिवारवालों से मिलना कैदी का हक होता है। ये कैदी कोई आतंकी या रेपिस्ट या हत्यारा हूं। उन्होंने हफ्ते में दो बार ही परिवार से मिलने की परमिशन दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page