Himachal Pardeshअमृतसरकपूरथलाचंडीगढ़चिंतपूर्णीजम्मूजालंधरनई दिल्लीपंजाबफिरोजपुरराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

केंद्र सरकार ने दी पंजाब को चेतावनी:NHAI अफसरों से मारपीट पर नाराज, गडकरी का मान को लेटर- लॉ एंड ऑर्डर सुधारे वरना प्रोजेक्ट बंद

पंजाब में एक्सप्रेस-वे का काम कर रहे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अफसरों और ठेकेदारों के साथ होने वाली मारपीट की घटनाओं पर केंद्र सरकार ने नाराजगी जताई है। केंद्र ने CM भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को चेतावनी देते हुए पत्र लिखा है।केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से लिखे गए इस पत्र में NHAI अफसरों और ठेकेदारों की सुरक्षा के लिए AAP सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर सवाल उठाए गए हैं। गडकरी ने यह भी लिखा है कि अगर पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति नहीं सुधरती और अफसरों-ठेकेदारों के साथ मारपीट की घटनाएं होती रहीं तो केंद्र सरकार पंजाब में NHAI से जुड़े प्रोजेक्ट्स बंद करने को मजबूर हो जाएगा।

पंजाब में इस समय NHAI के 293KM लंबे प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं जिनकी लागत 14,288 करोड़ रुपए है।गडकरी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र में लिखा- मुझे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट पर हाल में हुई दो अलग-अलग घटनाओं के बारे में पता चला। इस प्रोजेक्ट का जो हिस्सा जालंधर जिले में आता है, वहां काम कर रहे एक ठेकेदार के इंजीनियर को बेरहमी से पीटा गया। मैं इससे जुड़ी तस्वीर भी भेज रहा हूं। इस घटना के संबंध में FIR दर्ज की गई लेकिन अपराधियों पर सख्त एक्शन नहीं लिया गया।

लुधियाना में हुई घटना की FIR तक दर्ज नहीं

गडकरी ने अपने पत्र में जिस दूसरी घटना का जिक्र किया है, वह लुधियाना जिले में हुई थी। यहां दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के ठेकेदार के कैंप पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने कैंप में मौजूद इंजीनियरों-कर्मचारियों को जिंदा जलाने की धमकी दी। इस मामले में NHAI के अधिकारियों ने लिखित शिकायत दी मगर पुलिस ने न तो FIR दर्ज नहीं की और न हमला करने वाले बदमाशों को पकड़ा।

तुरंत कार्रवाई का अनुरोध

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री भगवंत मान से अनुरोध किया है कि उनकी अगुवाई वाली पंजाब सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने और NHAI अफसरों का भरोसा बरकरार करने के लिए अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करे।​​​​​​​

बैठक में समस्याएं हल करने का भरोसा दिया था

अपने पत्र में नितिन गडकरी ने लिखा है- 15 जुलाई को मैंने पंजाब के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर हरभजन सिंह ईटीओ, NHAI के अफसरों और पंजाब सरकार के अधिकारियों के साथ पंजाब में चल रहे प्रोजेक्ट्स की रिव्यू मीटिंग की थी। उस बैठक में पंजाब सरकार ने भरोसा दिया था कि केंद्रीय प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन अधिग्रहण और लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।​​​​​​​

प्रोजेक्ट बंद करने का अल्टीमेटम

गडकरी ने अपने लेटर में लिखा- मेरी जानकारी में आया है कि पंजाब में स्थिति और खराब हो रही है। सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई इसलिए कई ठेकेदार काम करने से इनकार कर रहे हैं। इसी तरह की घटनाओं के चलते केंद्र को पंजाब में पहले भी 104 किलोमीटर के प्रोजेक्ट बंद करने पड़े थे। उन प्रोजेक्ट की कुल लागत 3263 करोड़ थी। अगर अभी भी पंजाब सरकार की ओर से NHAI के काम में अड़चने खड़ी कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो राज्य में 293KM लंबे प्रोजेक्ट्स बन करने पड़ेंगे।

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट 14288 करोड़ का है। अगर इसे बंद करना पड़ा तो यह कॉरिडोर किसी काम का नहीं रहेगा।

जालंधर में मारपीट करने वाले 4 लोगों पर FIR

जालंधर में NHAI प्रोजेक्ट्स से जुड़े एक इंजीनियर को बुरी तरह पीटा गया था। जालंधर देहात पुलिस ने इस संबंध में चार आरोपियों- इकबाल सिंह, जसकरण सिंह, बलवीर सिंह व सोहन सिंह के खिलाफ नूरमहल थाने में FIR दर्ज की। हालांकि चारों के खिलाफ कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया गया।

इसी तरह लुधियाना में भी NHAI के कर्मचारियों और ठेकेदारों को कुछ लोगों ने उनके कैंपस के अंदर ही जिंदा जलाने की कोशिश की और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

आईजी का दावा-कानून व्यवस्था कंट्रोल में

पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने दावा किया कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति कंट्रोल में है। CM भगवंत सिंह मान लगातार हालात की समीक्षा कर रहे हैं। लुधियाना देहात पुलिस ने दाखा थाने और जालंधर देहात पुलिस ने नूरमहल थाने में दो मामले दर्ज कर लिए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिल ने कहा कि NHAI अफसरों से जुड़े केस में SIT बना दी गई है। अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस NHAI के स्टाफ को और अधिक सुरक्षा मुहैया करवाएगी।

चीमा बोले- पंजाब से नफरत करती है भाजपा

पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा से जब इस मुद्दे पर बात की गई तो उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि नितिन गडकरी जी ने जानबूझकर, एक सुनियोजित रणनीति और साजिश के तहत ऐसा पत्र लिखा है। पंजाब में स्थिति सुधरी है और बाहर से इंडस्ट्री यहां आ रही है। मुझे लगता है कि भाजपा पंजाब से नफरत करती है क्योंकि पंजाब तरक्की कर रहा है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से पंजाब CM भगवंत मान को लिखा गया दो पेज का पत्र…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page