Himachal Pardeshअमृतसरकपूरथलाचंडीगढ़जम्मूजालंधरनई दिल्लीपंजाबफिरोजपुरराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

कुल्हड़ पिज्जा कपल को ब्लॉगर करण का जवाब:कहा- भड़काऊ बयानबाजी ने बिगाड़ा खेल; वीडियो डिलीट करने की रिक्वेस्ट कर धमका रहा

आपत्तिजनक वीडियो को लेकर चर्चा में आया जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल के सहज ने पिछले दिनों आरोप लगाए थे कि उनकी अश्लील वीडियो को वायरल करने में ब्लॉगर करण दत्ता का हाथ है। खुद पर लगे आरोपों का जवाब देते हुए करण ने कहा कि जितने भी विवाद होते हैं वह आपके साथ (कुल्हड़ पिज्जा कपल) ही क्यों होते हैं।

करण ने कहा कि मामला थम सकता था, लेकिन सारा खेल सहज अरोड़ा की भड़काऊ डराने-धमकाने वाली बयानबाजी ने बिगाड़ा है। सहज अरोड़ा अपने वीडियो में रोने का ड्रामा कर रहा है। एक तरफ लोगों से वीडियो डिलीट करने की रिक्वेस्ट भी करता है और साथ ही धमकियां भी देता है। सहज ने जो आरोप उन पर लगाए हैं वह सारे बेबुनियाद हैं।

अब मेरा नाम कहां से आ गया

करण ने कहा कि जब कुल्हड़ पिज्जा कपल के आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए को सहज अरोड़ा ने लाइव आकर कहा था कि वीडियो फेक है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं। अब उन्हें वह फेक नहीं कह रहा है। पहले सिर्फ एक महिला का नाम ले रहा था। अब वह उनका भी नाम ले रहा है। उसने पहले उनका नाम क्यों नहीं लिया था। थाने में शिकायत क्यों नहीं की गई थी। अब मेरा नाम कहां से बीच में आ गया।करण ने कहा कि जब लोगों ने इसे कोसना शुरू किया था तो उस समय सबसे पहले इटली के एक व्यक्ति की वीडियो सामने आई थी। जिसमें उसने वीडियो शेयर न करने की रिक्वेस्ट की थी। इस दौरान उसने कहा था कि जो हो गया वह उसे नहीं करना चाहिए था, लेकिन अब उसकी वीडियो आगे शेयर न की जाए। करण ने कहा कि उसके बाद मैंने वीडियो पोस्ट की, जिसमें मैंने कहा कि मशहूर कपल को परेशान न किया जाए, उनकी लाइफ खराब हो सकती है। सहज का नाम लिए बिना कहा कि तुमने खुद आकर भड़काऊ बयान दिए हैं।

करण ने कहा- सबसे ज्यादा तुम्हें कोसा गया

करण ने कहा कि सहज ने कहा था कि वीडियो फेक है, इसे वायरल करके व्यूज खाए जा रहे है, हम उसे देख लेंगे। फिर अब देखो बैठकर, हम कोई बच्चे तो है नहीं या हमें कुछ पता नहीं चल रहा। करण ने कहा लाइव आकर अब मेरा नाम ले रहा है। सहज का नाम लिए बिना सीधी-सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वह मेंटल हरकत कर रहा है। तू भी जालंधर में रहकर फेमस है और मैं भी फेमस हूं। तू अपना हाल देख और मेरा हाल देख, सबसे ज्यादा तुम्हें ही कोसा गया है।

सारी गलत हरकतें तेरे साथ ही होती है, हम भी कैमरे का इस्तेमाल करते है, ब्लॉगिंग का इस्तेमाल करते है, हम हर जगह घूमने भी जाते है, लेकिन आज तक किसी ने हमें क्यों नहीं गलत कहा कि मेरे कारण यह कुछ हो रहा है। करण ने सहज का नाम लिए बिना कहा कि हर दूसरे महीने तेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है।

सहज अरोड़ा ने बीते दिन करण दत्ता पर महिला के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए थे।

सबूत है तो लेकर सामने आए सहज
करण दत्ता ने कहा कि सहज के पास कोई मेरे खिलाफ सबूत है या किसी ने मैसेज भेजा है, जिसमें उसने कहा कि मैंने किसी को मैसेज के जरिए भी कहा हो कि यह आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दो। करण ने कहा कि वह पुलिस स्टेशन में जाकर उसके खिलाफ डिफेमिंग का मामला दर्ज कराएगा। मैं शिकायत में कहूंगा कि बिना किसी सबूत या बिना किसी डेआ के मेरा गलत नाम लेकर बदनाम किया जा रहा है।

करण दत्ता ने कहा कि अब मैं नहीं इसे कहूंगा कि मेरे नाम वाली वीडियो यह डिलीट करें, लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि अब यही व्यक्ति सबके सामने एक वीडियो जारी करेगा और कहेगा कि यह काम किसने किया है या किसने नहीं किया है। जिस लड़की को पकड़ा है उसने पहले क्यों नहीं मेरा नाम लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page