
Jalandhar (संजीव शैली):कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम और नगर परिषद चुनावों के लिए जालंधर के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। लिस्ट के मुताबिक कांग्रेस की ओर से जालंधर के 58 उम्मीदवारों का ऐलान किया है, वार्ड 70 से राजेश जिंदल टौनू व वार्ड 69 से अंजू आशू सचदेवा को उम्मीदवार नियुक्त किया गया है
अतिरिक्त सूची इस प्रकार हैः-

