
कपूरथला : देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सारे देश में‘मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है।शुक्रवार को स्थानीय भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्र सरकार की ओर से मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वार्ड 30 एक के अधीन आते बूथ 90 के मोहल्ला रोज एवेन्यू में भाजपा जिला ऑफ़िस सचिव दविंदर धीर के सहयोग से घर-घर से माटी लेने का अभियान चलाया गया।इस दौरान भाजपा जिला महासचिव एडवोकेट पियूष मनचंदा,मेडिकल सेल के प्रदेश कन्वीनर डा.रणवीर कौशल,भाजपा मंडल एक के प्रधान राजिंदर सिंह धंजल,जिला उपप्रधान धर्मपाल महाजन,जिला सचिव अश्वनी तुली,मंडल महामंत्री कमल प्रभाकर,मंडल सचिव शाम कुमार भूटानी और मंडल के अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए और पूरे मोहल्ले में घर-घर जाकर माटी एकत्रित की गई।इस मौके भाजपा जिला महासचिव एडवोकेट पियूष मनचंदा व जिला ऑफ़िस सचिव दविंदर धीर ने बताया कि इस अभियान दौरान देश भर में अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी और देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में माटी दिल्ली पहुंचेगी और इस माटी से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी जो कि एक भारत,श्रेष्ठ भारत का बहुत बड़ा प्रतीक बनेगी।मनचंदा ने बताया कि मेरी माटी,मेरा देश के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के लोगो को अपने देश के प्रति सम्मान और गौरव की भावना पैदा करना है।इस अभियान के तहत देश के सभी गांवों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर गांवों की माटी कलश में एकत्रित कर दिल्ली के अमृत वाटिका में भेजी जाएगी।