
कपूरथला नगर निगम कमिश्नर द्वारा स्वच्छ भारत मुहिम के दौरान रविवार को सुबह निकाली जाने वाली कार रैली के दौरान कांग्रेसी पार्षदों और अन्य नेताओं ने जमकर हंगामा कर दिया। हाउस के पार्षदों को नजर अंदाज करने के रोष में कांग्रेसी मेयर और पार्षदों ने निगम कमिश्नर का घेराव किया। लगभग ढाई घंटे कमिश्नर के दफ्तर के बाहर बैठ प्रदर्शन किया। इस धरने और कांग्रेसियों के विरोध को देखते हुए निगम कमिश्नर अनुपम कलेर द्वारा अपनी गलती का एहसास करने के बाद धरना समाप्त किया गया।
निमंत्रण न मिलने पर किया हंगामा
बता दें कि स्वच्छ भारत मुहिम के दौरान आज कपूरथला नगर निगम द्वारा शालामार बाग़ से DC चौंक तक एक कार रैली का आयोजन सुबह 9 बजे किया जाना था। लेकिन निगम की मेयर, कांग्रेसी पार्षदों तथा नेताओं ने हाउस के पार्षदों को निमंत्रण न देने और अन्य विकास के मुद्दों को लेकर विरोध जताते हुए निगम कमिश्नर के दफ्तर का घेराव कर दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया।
प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस शहरी प्रधान दीपक सलवान ने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा मेयर और हाउस के पार्षदों को नजर अंदाज किया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस के कार्यकाल में स्थापित हुए वाटर पंप को भी शुरू न कर अन्य कई विकास कार्य को नजर अंदाज किया गया। जिससे शहर की जनता को पीने के पानी तक की उचित सुविधा नहीं मिल रही है। कांग्रेसी नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि स्वच्छ भारत मुहिम के दौरान निकाली जाने वाली कार रैली के संबंध में मेयर और पार्षदो कोई निमंत्रण भी नहीं दिया गया।
निगम कमिश्नर बोलीं- कम्युनिकेशन गैप हुई
वहीं, दूसरी तरफ निगम कमिश्नर के दफ्तर के बाहर लगभग ढाई घंटे चले प्रदर्शन के बाद निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने अपनी गलती का एहसास किया और निमंत्रण न पहुंचने के मामले में कम्युनिकेशन गैप बताया। वहीं निगम कमिश्नर ने शहर के वाटर पंपों को सवा महीने में सुचारु रूप से चलाई जाने का भी आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना समाप्त किया गया।