
जालंधर में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लोगों की जेबों से मोबाइल फोन और पर्स गायब हो जाने का मामला सामने आया है। श्री देवी तालाब मंदिर में देर रात श्री बाला जी की चौकी को लेकर कन्हैया मित्तल का कार्यक्रम था। उनके इस कार्यक्रम के दौरान चोर कई लोगों की जेबें तराश गए। पता चला है कि कार्यक्रम के दौरान कई लोगों के फोन गायब हो गए हैं।
बता दें कि पिछली बार 20 मई को जब कन्हैया मित्तल का कार्यक्रम हुआ था उस दौरान भी चोर कई लोगों के जेबों से मोबाइल फोन और पर्स उड़ा कर ले गए थे। अबकी बार फिर पिछली घटना की पुनरावृत्ति हुई है। पिछली बार फोन गायब होने को लेकर पुलिस थाना डिवीजन नंबर 8 में भी मामला दर्ज हुआ था। जिसकी जांच में सामने आया था कि बाउंसरों ने मोबाइल फोन चुराकर आगे बेच दिए थे।
70 से ज्यादा फोन चोरी होने की आशंका
पीड़ित राहुल सोनी ने बताया कि वह कन्हैया मित्तल का प्रोग्राम देखने के लिए गया था। जहां उसके फोन चोरी हो गए। इसी बीच लोगों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान करीब 70 से लोगों के मोबाइल फोन एक ही रात में चोरी हुए हैं। कुछ लोग मोबाइल फोन चोरी होने पर इसकी पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाने जा रहे हैं।