अमृतसरचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहोशियारपुर

कन्हैया मित्तल का मास्टर सलीम को जवाब:बोले- मैंने पूजा की बात की, कुछ लोग खुद को छुपाने के लिए हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा न बनाएं

पंजाबी गायक मास्टर सलीम और भजन गायक कन्हैया मित्तल का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। मित्तल ने वीडियो जारी मास्टर सलीम को जवाब दिया है। उन्होंने पीए कपिल की वायरल ऑडियों और साज बजाने वालों के बारे में भी दिए बयान पर सफाई दी। मित्तल ने कहा कि मैंने अपने सनातनी लोगों से जागरण पूजा पद्धति की बात की है।

हिन्दू धर्म में ये जरूरी है कि जागरण में जो मां वैष्णों का भजन गायन करने आ रहा है क्यों वह वैष्णों है। क्या उसे हिन्दू धर्म और सनातन धर्म का ज्ञान है। इस मुद्दे को कुछ लोग हिन्दू- मुस्लिम से जोड़ रहे। ये वो लोग हैं जो खुद की सच्चाई छिपाने के लिए लोगों के सामने हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा खड़ा कर रहे हैं।

साज बजाने वालों से मांगी माफी

मित्तल ने कहा कि साज बजाने वालों के बारे में उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा। उन्होंने कहा कि साज या तो भगवान के हाथ होते हैं या साजियों के। वह सभी साज बजाने वालों का सम्मान करते हैं। दिल्ली के एक समारोह में भीड़ काफी थी तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि पीछे जो लोग खड़े है वह बैठ जाएं, अन्यथा उन्हें भी अगले जन्म में साज बजाने वाले बनना पड़ेगा, फिर वह साज पीटते रहेंगे।

मित्तल ने कहा यदि ढोलक है तो उसे पीटना पड़ता है तब जाकर वह बजता है। भीड़ ढोलक वाले के पीछे एकत्र हुई थी। ढोल वाला अकसर कहता है कि ढोल का डग्गा किसी के लग सकता है। किसी के चोट लग जाए तो वह व्यक्ति पीटता रहता है। इसलिए यह बातें बोली गईं। फिर भी यदि कुछ गलत लगा हो तो वह माफी मांगते हैं।

रिकॉर्डिंग वायरल पर बोले…

कन्हैया मित्तल ने कहा कि सभी की अपनी-अपनी मानसिकता है। कोई भी व्यक्ति टीआरपी लेने के लिए कुछ भी कर सकता है। बात रही सेवा भाव की तो मुझे किसी को बताने की जरूरत नहीं कि मैं क्या सेवा करता हूं। मेरी भक्ति मेरे घर से शुरू होकर घर पर ही खत्म होती है। इसलिए मैं ज्यादा पैसे शो के लेता हूं ताकि कार्यक्रम कम किए जाएं। फिर भी लोगों की इच्छा होती है तो जाना पड़ता है।

कुछ संकीर्तन मंडल ऐसे भी हैं जिनसे पैसे कम लेकर भी शो किए हैं। अब वह मंडल सामने नहीं आना चाहते तो कोई बात नहीं।

आस्था से खिलवाड़ सहन नहीं

मित्तल ने कहा कि जो लोग हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा बना रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि यदि आपकी आपके धर्म में आस्था है तो हमारी हमारे धर्म में आस्था है। यदि भोले नाथ के आप भी भक्त हो तो भोले नाथ को भोले नाथ रहने दो। माता चिंतपूर्णी के दरबार में जिन पुजारियों का नाम लेकर गलत बयानबाजी हुई है उन पुजारियों को भी आगे आना चाहिए। मित्तल ने कहा कि कब तक ऐसा चलेगा कि धर्म के बारे बोल कर बाद में लोग माफी मांग ले। वह प्रत्येक धर्म का सम्मान करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page