जालंधर
एलिगेंट किट्टी ग्रुप ने हर्षोल्लास से मनाई तीज…

जालंधर : एलिगेंट किट्टी ग्रुप नेग्रुप संचालिका अंजू शर्मा की देखरेख में रोज़ पार्क में हर्षोल्लास तीज मनाई जिस में मेंबर्स ने पंजाबी ड्रैस का प्रदर्शन किया, तंबोला खेला और कई सारी फन गेम्स को एंजॉय किया व मनोरंजन गतिविधियों के साथ डीजे का लुत्फ भी उठाया।
आयोजन में सुषमा शर्मा,सारिका साहनी,अनुराधा,सीमा बत्रा,रितु,मीनू,जसविंद,प्रवीण ने अहम भूमिका निभाई।