उपकार दशहरा कमेटी द्वारा 24 अक्तूबर को मनाया जाएगा विजयदशमी उत्सव…* प्रधान गोल्डी मरवाहा व चीफ ऑर्गेनाइजर ब्रजेश चोपड़ा की देखरेख में होगा 43 वां दशहरा उत्सव…

जालंधर : उपकार दशहरा कमेटी द्वारा शहीद कंवरजीत सिंह पार्क आदर्श नगर (चौपाटी) मार्किट में अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक 43वां दशहरा उत्सव चीफ ऑर्गेनाइजर एडवोकेट ब्रजेश चोपड़ा व प्रधान गोल्डी मरवाहा(समीर) की देखरेख में 24 अक्तूबर को मनाया जाएगा ।जिसकी तैयारियों बाबत प्रथम बैठक का आयोजन में किया गया।
आतंकवाद के दौर में 1981 में हुआ था उपकार दशहरा कमेटी का गठन…
डिप्टी चीफ ऑर्गेनाइजर रमेश शर्मा ने दशहरा उत्सव की स्थापना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दशहरा उत्सव की शुरूआत आंतकवाद के दौर में 1981 में उस वक्त की गई जब पुलिस व पब्लिक के आपसी संबधो में भारी खटास चल रही थी व उस दौर के मौजूदा एसएसपी गुरइकबाल सिंह भुल्लर व समाज सेवा में अग्रणी एडवोकेट ब्रजेश चोपड़ा,अर्जून दास अरोड़ा,विजय मरवाहा,बलदेव राज सेठी,सतपाल हरजाई की परस्पर बैठक सदका उपकार दशहरा कमेटी का गठन किया गया व दशहरा उत्सव की शुरूआत की गई जिसमें डायरेक्टर हरि कृष्ण बाली द्वारा बस्तियात से आदर्श नगर दशहरा उत्सव स्थल तक प्रभु श्री राम व लंकापति रावण के स्वरूपो की झांकिया लाई जाती थी व उपरोक्त दशहरा उत्सव के आयोजन से पुलिस व पब्लिक के परस्पर संबधो में सुधार हुआ। देश में उपकार दशहरा कमेटी प्रथम संस्था है जिसने 1986 में रिमोट द्वारा लंकापति रावण कुम्भकर्ण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया।
प्रधान समीर मरवाहा (गोल्डी) ने दशहरा उत्सव के आयोजन में सभी सहयोगकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनको जो भी जिम्मेवारी उनके बुजुर्गो ने सौंपी है वह उनके विश्वास पर पूर्ण उतीर्ण रहने का संकल्प लेते है। उन्होने कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आगामी दशहरा महोत्सव हेतु सुझाव मांगते हुए 43 वें महोत्सव हेतु अपना पूर्ण सेवा सहयोग देने हेतु अपील की।
चीफ ऑर्गेनाइजर एडवोकेट ब्रजेश चोपड़ा ने बताया कि दशहरा उत्सव के आयोजन को 42 वर्ष पूर्ण हो चुके है व वह अपनी भावी पीढ़ी से यही संकल्प चाहते है कि वह अपने देश की अपने धर्म की संस्कृति को हमेशा कायम रखने हेतु प्रयासरत रहे व युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति बाबत हमेशा जागृत करती रहे।
प्रुभ स्वरूपों की झांकियां देखने योग्य होंगी : चेतन छिब्बड़
उपकार दशहरा कमेटी के चीफ डायरैक्टर चेतन छिब्बड़ ने कहा कि प्रति वर्ष की भांति दशहरा उत्सव पर प्रभु स्वरूपों की झांकियां देखने योग्य होंगी व दशहरा स्थल हेतु शोभायात्रा का संचालन बस्ती गुजां से होगा।
प्रथम बैठक में इन पदाधिकारियों व सदस्यों ने की शिरकत…
उपकार दशहरा कमेटी प्रधान समीर मरवाहा(गोल्डी),चीफ ऑर्गेनाइजर एडवोकेट ब्रजेश चोपड़ा,डिप्टी चीफ ऑर्गेनाइजर रमेश शर्मा,चेतन छिब्बड़(चीफ डायरैक्टर),रजनीश धुस्सा(महासचिव),राजिंदर संधीर(वरिष्ठ उपप्रधान),सुरेश सेठी(कोषाध्यक्ष),सुरेंदर सोनिक(सचिव),प्रदीप वर्मा(सहसचिव),मीनू शर्मा(उपप्रधान),सुनील मल्होत्रा(सहसचिव),अंकुर कौशल(सचिव),हरीश विजन(सहसचिव),हेमंत मरवाहा(सचिव),मोहित अरोड़ा(सचिव),मंयक व्यास(सचिव),गुरमीत सिंह(प्रोग्राम डायरेक्टर),मनीश परमार,डिंपी सचदेवा,हरजिंदर सिंह लाडा,गोल्डी भाटिया,अमरजीत बसरा,कर्ण वर्मा,अभि कपूर,पुनीत चड्डा,प्रदीप वर्मा,संजीव मिंटू,सोनू परमार,वावा मरवाहा,मोहित अरोड़ा,संदीप भारद्वाज,वासू छिब्बड़,रणदेव पुरी,यश पाल सेठी,भोला शर्मा,राजेश कुमार।