
द नोबेल स्कूल में दिवाली का पर्व बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। निदेशक सरोज शर्मा, प्रधानाचार्य रविंदर कौर और स्कूल के स्टाफ एवं छात्रों ने मिलकर इस आयोजन को रोशनी के पर्व के सम्मान में आयोजित किया। समारोह का शुभारंभ पारंपरिक लक्ष्मी पूजा के साथ हुआ, जिसमें समृद्धि और कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा गया। छात्रों ने रंगोली बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया, जिससे पूरे वातावरण में रंग और खुशी का संचार हो गया।

स्कूल के चेयरमैन प्रोफेसर सी.एल. कोछड़ और प्रबंध निदेशक इंजीनियर कुमार शिव कोछड़ ने इस पावन अवसर पर उपस्थिति दर्ज कराते हुए सभी पर अपना प्रेम और आशीर्वाद बरसाया। पूरा स्कूल दीपों और सजावट से सजा हुआ था, जिससे वातावरण जीवंत, ऊर्जा से भरपूर और उज्ज्वल दिखाई दे रहा था। पूजा के पश्चात, स्टाफ सदस्यों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए उपहार वितरित किए गए। ऐसे आयोजन सांस्कृतिक सम्मान को बढ़ावा देने के साथ-साथ एकता और साथ का एहसास भी कराते हैं।

नोबेल स्कूल में दिवाली ने समुदाय, कृतज्ञता और खुशी की भावना को प्रतिबिंबित किया, जिससे सभी के मन में सुंदर यादें और आगामी वर्ष के लिए एक नई जिम्मेदारी, उद्देश्य और सकारात्मकता का संचार हुआ।
Tags
The Nobel School